गरियाबंद

स्कूली बच्चों को साइबर अपराधों से बचने किया जागरूक
04-Mar-2021 7:49 PM
 स्कूली बच्चों को साइबर अपराधों से बचने किया जागरूक

गरियाबंद, 4 मार्च। पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे बेसिक और इंपैक्टफुल पुलिसिंग के अंतर्गत हाई स्कूल छात्र-छात्राएं मिडिल स्कूल के छात्र  छात्राओं को मोबाइल इंटरनेट से इंस्टाग्राम एवं फेसबुक अकाउंट से अजनबी यों से दोस्ती करने से होने वाले नुकसान व  घटित अपराधों एवं बचाव के विस्तार से  जानकारी दिया गया ।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर मार्गदर्शन में क्षेत्र के हाई एवं मिडिल स्कूलों में पहुँच कर  छात्र छात्राओं को बेसिक व साइबर अपराधो से अपने आप को सुरक्षित व सावधानी बरतने जगरूक किया जा रहा हैं  एवं उससे बचने के सावधानी बताई गई साथ ही साइबर क्राइम अंतर्गत ऑनलाइन ठगी  के बारे में बताया गया एवं सावधानी के बारे में जानकारी दिया गया इसके साथ ही बारिश व सूखे समय मे  छात्र छात्राओं को एक साथ घर से स्कूल आने व जाने समझाई श दिया गया।

एस आई  टीकाराम धु्रव  एवं प्रधान आरक्षक  भोजराम  धृतलहरे    आरक्षक कैलाश कंवर के साथ ग्राम डूमर पड़ाव के हाई स्कूल व्याख्यता पोषण कुमार , सहायक शिक्षक  विनय कुमार देवांगन नवमी दसवीं छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news