गरियाबंद

कोरोना टीकाकरण दूसरा चरण शुरू
04-Mar-2021 7:50 PM
  कोरोना टीकाकरण दूसरा चरण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 4 मार्च।  गरियाबंद जिले में 01 मार्च 2021 को 03 स्थान -जिला अस्पताल गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा व निजी अस्पताल लक्ष्मी नारायणा में वरिष्ठ नागरिक 60 वर्ष से अधिक आयु व 45 से 59 वर्ष के मध्य को-मार्बिड व्यक्तियों 20 चिन्हांकित बिमारी वाले को दूसरे चरण में टीकाकरण किया गया। जिला अस्पताल गरियाबंद में सेवानिवृत्त प्राभारी बी.ई.टी.ओं (स्वास्थ्य विभाग), श्री ए. आर. देवागंन 62 वर्ष व उनकी धर्मपत्नि को कोविड 19 टीका लगाकर इसका शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस 60 वर्ष से अधिक आयु के 31 लाभार्थियों व 45 से 59 वर्ष के को-मार्बिड 17 हितग्राहियों को टीका लगाया जा चुका है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी, राज्य सर्विलेंस अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।

      कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि टीकाकरण सत्र शासकीय संस्था जिला अस्पताल गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर और उप स्वास्थ्य केन्द्र में चरणबद्ध तरीके से तथा निजी संस्था सोमेश्वर अस्पताल गरियाबंद,  श्री संकल्प छ.ग. मिशन हॉस्पिटल छुरा और श्री लक्ष्मी नारायणा हॉस्पिटल छुरा में टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण का समय प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है। उक्त टीकाकरण शासकीय संस्था में नि:शुल्क किया जायेगा तथा निजी चिकित्सालयों में शुल्क 250 रूपये निर्धारित की गई है। जिसमें 150 रूपये वैक्सीन डोज और 100 रूपये सेवा शुल्क शामिल है। उक्त टीकाकरण से निजी चिकित्सालय में लाभ लेने हेतु स्व पंजीयन कोविड 2.0 व आरोग्य सेतु एप्प पर पूर्व पंजीयन होना चाहिए अथवा शासकीय संस्थान हेतु लाभार्थी सीधे टीकाकरण सत्र स्थल जाकर पंजीयन करा सकते है। इसक अलावा फैसेलिटेटेड कोहार्ट पंजीकरण के तहत लक्षित समूह को मितानिन, ए.एन.एम. नगरीय निकाय, पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग व अन्य विभाग के माध्यम से पंजीयन व मोबिलाईज किया जायेगा। सत्र स्थल में पहचान हेतु आधार कार्ड, वोटर आई. डी. कार्ड, पासपोर्ट, डाऊईविंग लाईसेंस, पेन कार्ड, एनपीआर कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित) आदि में से कोई एक साथ लाना होगा। इस संबंध में आवश्यक जानकारी हेतु हेल्प लाईन नंबर 8839193041 पर संपर्क कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news