बलौदा बाजार

335 वाहन चालकों पर कार्रवाई
04-Mar-2021 7:58 PM
335 वाहन चालकों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 मार्च। जागरूकता अभियान के बाद अब यातायात पुलिस ने नियमों का पालन नहीं करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई प्रारंभ करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले 335 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 85,114 रुपये का समनशुल्क वसूला। वहीं दो प्रकरणों को न्यायालय में पेश किया जहां पर न्यायालय ने वाहन मालिको 25 हजार का जुर्माना लगाया।

यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार सिह ने बताया कि एक माह तक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा आवश्यक कागजात के साथ सिर पर हेलमेंट और चारपहिया वाहन चालकों को आवश्यक रूप से सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए समझाया गया। बावजूद वाहन चालक अभी भी लगातार नियमों को उल्लंघन करते पाये जा रहे हैं, जिस पर पुलिस अधीक्षक एवं उपपुलिस अधीक्षक का दिशा निर्देश प्राप्त हुआ कि सडक़ों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाये। जिस पर विगत चार दिनों में 335 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 85,114 रुपये का समनशुल्क वसूल किया है वहीं दो वाहन चालकों का प्रकरण न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसमें एक प्रकरण आपातकालीन वाहन चालक को साइड न देना वहीं दूसरा शराब सेवन कर वाहन चलाना । दोनों प्रकरणों को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने प्रथम प्रकरण में दस हजार एवं द्वितीय प्रकरण में प्रंदह हजार का जुर्माना लगाया । इस तरह कुल 335 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी, जिसमें बगैर हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालक, बगैर कागजात के वाहन चलाने वाले तथा चारपहिया में बगैर सीटबेल्ट बांधे वाहन चलाने वाले वाहन चालक हैं । यह कार्रवाई अब आगे भी जारी रहेगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news