गरियाबंद

विधायक शुक्ल व जिपं सदस्य के मध्य तनातनी
04-Mar-2021 8:04 PM
 विधायक शुक्ल व जिपं सदस्य के मध्य तनातनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 4 मार्च। माघी पुन्नी मेला राजिम में जिला स्तरीय महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुछ क्षण के लिए उस समय विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, जब संचालक नूतन साहू ने मंच से आशीर्वाद देने राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष को आशीर्वाद देने बुला लिया उसके बाद जिला पंचायत सदस्य को बुलाना था उन्हें न बुलाकर सीधे विधायक को बुला लिया गया। इस पर आक्रोशित होकर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि जनपद सदस्य के बाद जिला पंचायत सदस्य के बाद जिला पंचायत सदस्य की बारी हैं। हम लोग भी नव वर-वधू को आर्शीवाद देना चाहते हैं। इतना सुन राजिम विधायक भडक़ उठे और कहने लगे पुलिस को बुलाओ।

इस बीच श्री शुक्ल और श्री साहू के मध्य तनातनी हो गई। श्री शुक्ल के कथन से माहौल कुछ क्षण गरमा गया। इस पर श्री साहू ने कहा हमने कोई अपराध नहीं किया जो पुलिस को बुलाने को बता कर रहे हो, हम अपना अधिकार मांग रहे है। इतना कहकर जिला पंचायत सदस्य ने अंतत: कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गये।

जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा हमारा अपमान करने के लिए बुलाने की क्या आवश्यकता थी। कार्यक्रम गरियाबंद जिला प्रशासन का हैं जिसे कांग्रेसीकरण करते हुए राजनीतिक मंच दे दिया और नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष के उद्धोधन पश्चात मुख्य अतिथि का उद्धोधन कराया गया जिससे अपना अपमान महसूस करते हुए मंच पर विरोध जताया।

श्री साहू ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को कहा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अतिथियों को उद्धोधन के लिए बुलाया जाता है लेकिन आपने इस राजनीतिक मंच बना दिया। इस मामले को लेकर रोहित साहू का समर्थन करते हुए साहू समाज ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए रोहित साहू का समर्थन किया है तथा विधायक के इस कृत्य का निंदा किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news