रायगढ़

विधायक प्रकाश ने विधानसभा में उठाया जर्जर सडक़ों व जीएसटी चोरी का मामला
04-Mar-2021 8:10 PM
 विधायक प्रकाश ने विधानसभा में उठाया जर्जर सडक़ों व जीएसटी चोरी का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 मार्च। ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र में रायगढ़  विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ जिले की जर्जर सडक़ों व जीएसटी चोरी का मामला उठाया है।

जिले की सडक़ों की जर्जर हालत की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें कई लोग घायल हो रहे है वहीं कई असमय मौत के मुंह में समा रहे हैं। निश्चित तौर से यह गंभीर मामला है जिसे पूरे गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ प्रकाश नायक ने विधानसभा में सवाल उठाते हुए इन सडक़ों को सुधारने की मांग की है। सडक़ों के सुधरने से ऐसी घटनाओं में निश्चित तौर से अंकुश लगेगी। जीएसटी चोरी के मामले को भी उन्होने सामने लाया है।

विधनसभा सत्र के दौरान विधायक प्रकाश नायक ने सवाल उठाया कि रायगढ़ जिले में कितने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत सडक़ हैं ? वर्तमान में कौन-कौन सी सडक़ जर्जर अवस्था में हैं विकासखंडवार जर्जर सडक़ों की जानकारी उपलब्ध करावें। इसी तरह वर्ष 2019 से प्रश्नावधि तक किन-किन सडक़ों के मरम्मत, संधारण, नवनीकरण हेतु कब-कब कितनी राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है सडक़वार पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों की जानकारी उपलब्ध करावें। विधायक ने यह भी सवाल किया कि 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 में जीएसटी चोरी के कितने प्रकरण कब-कब प्राप्त हुए हैं और उन प्रकरणों पर क्या कार्रवाई की गई है। यदि लंबित है तो उसके क्या कारण हैं जानकारी उपलब्ध करावें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news