राजनांदगांव

पेयजल निस्तारी के लिए शिवनाथ में पानी छोडऩे की मांग
05-Mar-2021 1:00 PM
 पेयजल निस्तारी के लिए शिवनाथ में पानी छोडऩे की मांग

मुदलियार के नेतृत्व में ईरा-खुटेरी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च।
गर्मी के दस्तक के साथ ही शिवनाथ नदी के तटीय इलाकों में बसे दर्जनों गांव में पेयजल और निस्तारी की समस्या बढऩे लगी है। राजनंादगांव ब्लॉक के ईरा-खुटेरी के ग्रामीणों का नेतृत्व करते कांग्रेस नेता जितेन्द्र मुदलियार ने शुक्रवार को कलेक्टर से मिलकर खरखरा और मोंगरा बैराज से पानी छोडऩे की मांग की। पिछले सप्ताहभर से ईरा में सूखा होने के कारण जल संयंत्र में पानी नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। सोमनी और ईरा क्षेत्र के 40 गांव के बाशिंदों को गर्मी के शुरूआती महीनों में ही पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।

कलेक्टर टीके वर्मा से भेंट करने के बाद कांग्रेस नेता मुदलियार ने कहा कि सोमनी क्षेत्र में जल संयंत्र में पानी कमी होने के कारण 48 गांव में निस्तारी और पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके लिए कलेक्टर से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी खरखरा से पानी की मांग की गई है। खरखरा से पानी आएगा तो उसरीबोड और सुरगी क्षेत्र में पानी की व्यवस्था हो पाएगी। ईरा के लिए मोंगरा बैराज से पानी मांगा है।
 
ईरा में पानी आएगा तो निस्तारी के लिए 24 गांव को निस्तारी के लिए पानी मिल पाएगा। इसके लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर से मुलाकात की। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही समस्या का निराकरण करने आश्वासन दिया। इस दौरान चेतन भानुशाली, अमित कुशवाहा, राजिक सोलंकी समेत ग्रामीण श्यामलाल साहू, टिकेश्वर सोनकर, गजाधर साहू, पुमेश्वर चंद्राकर, तोमन व अन्य लोग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news