बालोद

स्कूल जाते छात्र को बाइक ने मारी ठोकर, बाल-बाल बचा
05-Mar-2021 2:05 PM
स्कूल जाते छात्र को बाइक ने मारी ठोकर, बाल-बाल बचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,  5 मार्च।
आज सुबह स्कूल जा रहे छात्र को तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी। हादसे में छात्र बाल-बाल बचा। उसकी सायकल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं डिवाइडर में टकराने से बाइक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे डौंडीलोहारा नगर के हृदय स्थल विवेकानंद चौक पर सदर लाइन की ओर से स्कूल जाने के लिए मेन रोड क्रॉस कर रहे कक्षा 8वीं में पढऩे वाले छात्र भावेश यादव पिता राकेश यादव (14 वर्ष) को दल्लीराजहरा की ओर से आ रहे एक बाइक ने टक्कर मार दी तथा बाइक डिवाइडर से जा टकराई। घटना में सायकल सवार स्कूली छात्र बाल-बाल बच गया। उसे पैर, हाथ, कलाई व सिर पर सामान्य चोट आई है।

घायल छात्र को नगरवासियों की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया गया। दुर्घटना में स्कूली छात्र की सायकल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, वहीं डिवाइडर में टकराने से बाइक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार वाहनों से लगातार बढ़ रही दुर्घटनाएं

ज्ञात हो कि दल्लीराजहरा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर ही नगर का पुराना नगर पंचायत चौक, विवेकानंद चौक, पुराना बस स्टैंड व मस्जिद चौक स्थित होने से यहां हमेशा भीड़ रहती है। मुख्य मार्ग पर कई असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा अक्सर तेज रफ्तार से लापरवाही  पूर्वक वाहन चलाते हुए देखे जाते हैं, साथ ही कई बस व ट्रक संचालक भी तेज गति से वाहन चलाते हैं। ऐसे में लगातार दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है, वहीं मुख्य चौक-चौराहो पर हमेशा दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।

नगर के ताराचंद लोढ़ा, दिलीप बाफना, माया ठाकुर, नरेंद्र यादव, नरेंद्र लुंकड़, शोभा राजपूत, नारायण सिन्हा, भवरलाल चोपड़ा, संदीप कसार,  पलाश गुप्ता, कान्हा टांक व अन्य ने मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने, ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने व ब्रेकर बनाकर गति नियंत्रित करने की मांग शासन-प्रशासन से की है ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news