महासमुन्द

लकड़ी से भरी पिकअप बरामद, 1 गिरफ्तार
05-Mar-2021 4:21 PM
 लकड़ी से भरी पिकअप बरामद, 1 गिरफ्तार

जंगल में आग लगाकर शिकार करने वाले 9 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 मार्च। 
खैर प्रजाति की 85 नग लकड़ी के साथ एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने साइबर सेल महासमुन्द व थाना सरायपाली की टीम को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। 
इस पर संयुक्त टीम ने निशानदेही पर सागरपाली व भंवरपुर रोड में सूखापाली पेट्रोल पंप के पास पिकअप वाहन को रोक कर जांच की। वाहन में चालक रोहित साहू 30 साल साकिन ठाकुरदिया चौक बिलासपुर सवार था। वाहन के ऊपर ढंके तिरपाल को हटवा कर तलाशी ली गई तो उसमें अलग-अलग साइज व गोलाई की लगभग 85 नग खैर लकड़ी मिली। लकड़ी के सम्बंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने कोई वैध कागजात नहीं होना तथा लकड़ी को वाहन स्वामी सरसींवा निवासी मुकेश अग्रवाल के पास ले जाना बताया। पकड़े गए युवक के खिलाफ  मामला दर्ज कर मामले को वन विभाग को सौंप दिया गया है।

इसी तरह एक अलग मामले में बागबाहरा वन परिक्षेत्र के रैताल पहाड़ी क्षेत्र खल्लारी परिवृत्त के रैताल परिसर के आरक्षित वन में आग लगाकर शिकार करने वाले नौ लोगों को वन विभाग के दल ने बुधवार को पकड़ा है। सभी आरोपियों के खिलाफ  वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत ने बताया कि वनों में लगने वाली अग्नि ना केवल वनों एवं वन्यप्राणियों के लिए घातक है, अपितु नदियों एवं नालों में बहने वाले जल की आपूर्ति में सबसे बड़ी अवरोधक है। मिट्टी के तपकर कड़ा हो जाने से धरती में समाने वाला वर्षा का जल बहकर निकल जाता है जो कि  वर्षा के दौरान बाढ़ की स्थिति निर्मित करता है और सूखे की स्थिति बनाता है। अत:अमले ने आग लगाकर शिकार करने वाले नौ आरोपितों को पकड़ा है। सभी को जेल भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news