महासमुन्द

डोर-टू-डोर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए करें सर्वे-कलेक्टर
05-Mar-2021 4:42 PM
डोर-टू-डोर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए करें सर्वे-कलेक्टर

कहा-टीका लगाने के लिए आए लाभार्थियों की पूरी जानकारी रखें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 मार्च।
कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में हितग्राहियों को किए जा रहे टीकाकरण की कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, नगरीय निकाय, पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य विभाग सामंजस्य बनाकर लाभार्थियों को शत-प्रतिशत् टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील कुमार चंद्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के. मंडपे, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी मनोज सिन्हा, टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविन्द गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और 45 से 59 उम्र के सूचीबद्ध रोगियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तर्ज पर स्वास्थ्य केन्द्रों के पांच किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों को भी वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। जिससे हम लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर सकें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य के लिए मैदानी अमले घर.घर जाकर सर्वेक्षण करें और सर्वेक्षण कार्य के लिए राजस्व विभाग से मतदाता सूची प्राप्त कर लें। जिससे चिन्हांकन करने में सुविधा होगी। 45 से 59 आयु वर्ग के सूचीबद्ध रोगियों को प्रमाण.पत्र प्रदाय करने के लिए संबंधित क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को एमबीबीएस डॉक्टर उपस्थित रहेंगे और उनके स्वास्थ्य जंाच कर उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे। 

जिन गांवों के लोगों के हितग्राहियों का टीकाकरण कराया जाएगा,वहां पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी अनिवार्य रूप से दें तथा इसका प्रचार.प्रसार करें। जब कोई हितग्राही टीकाकरण कराने के लिए आते हैं तो उसकी पूरी जानकारी पंजी में संधारित करें। उन्होंने कहा कि कोरेाना वैक्सीन सेंटर में लाभार्थियों को किसी भी तरह का परेशानी न हो इसके लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में उनके लिए पर्याप्त छांव, कुर्सियां, पानी, पंखे, बेड, ट्रायसाईकिल, शौचालय का इंतजाम अवश्य करें। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news