महासमुन्द

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
05-Mar-2021 4:48 PM
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

6-7 को पीले होंगे 135 गरीब बेटियों के हाथ 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 मार्च।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग इस महीने गरीब परिवार की 135 कन्याओं का विवाह कराने जा रही है। 
सामूहिक विवाह का आयोजन शनिवार 6 मार्च से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगा। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोज सिन्हा ने बताया कि  6 मार्च को सामूहिक विवाह का आयोजन बिरकोनी चण्डी मंदिर परिसर में होगा। इस विवाह आयोजन में 75 कन्याओं के हाथ पीलें होंगे।

इसी प्रकार इसी तारीख को बागबाहरा विकासखण्ड के खल्लारी मंदिर कैम्पस 20 कन्याओं का विवाह होगा। 7 मार्च को ही पिथौरा विकासखण्ड के सांकरा में 40 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे। 
राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए का अनुदान सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार को लडक़ी की शादी करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और उसे किसी अन्य व्यक्ति पर पूर्ण रूप से निर्भर न रहना पड़े। 

महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि प्रति जोड़ा 25 हजार रुपए का व्यय किया जाएगा। इसमें 19 हजार रुपए की उपहार सामग्री, एक हजार रुपए नगद दिए जायेंगे। बाकी 5 हजार रुपए विवाह के विभिन्न आयोजन में खर्च होंगे। वैवाहिक कार्यक्रम में कोविड.19 के गाईड लाईन का पालन किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news