धमतरी

कर्णेश्वर धाम के विकास के लिए हर संभव मदद-मंडावी
05-Mar-2021 5:02 PM
कर्णेश्वर धाम के विकास के लिए हर संभव मदद-मंडावी

5 दिवसीय कर्णेश्वर मेला महोत्सव का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 मार्च।
श्री कर्णेश्वर महादेव मेला महोत्सव का समापन राज्य स्तरीय सामूहिक डांस प्रतियोगिता व क्षेत्र की बिटिया नन्ही गायिका आरू साहू की प्रस्तुति से हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि छतीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी थे। अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने की।  विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम थे।

मंगलवार को पांच दिवसीय श्री कर्णेश्वर मेला महोत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने सफल मेला संपन्न होने पर विधायक डॉ लक्ष्मी धु्रव,आमजनों, स्थानीय प्रशासन,स्वयं सेवी संस्थाओं, दूर दूर से आये देवी देवताओं मीडिया,ग्राम पंचायत सिहावा, छिपलीपारा, मुकुंदपुर,सिरसिदा,भीतररास,घटूला, देवपुर, नगर पंचायत नगरी,विद्युत विभाग,सिंचाई विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग व दुकानदारों का आभार माना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने मेला महोत्सव के सफल आयोजन के लिये आयोजन समिति को बधाई देते हुए कर्णेश्वर धाम के सर्वांगीण विकास के लिए हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।

समापन  समारोह के शुभारंभ  में नन्ही गायिका आरू साहू ने राजकीय  गीत अरपा पैरी के धार  व कई सुमधुर गाने गाकर समा बाँधा।जिनका मुख्य अतिथि मनोज मंडावी व ट्रस्ट के सचिव शिव कुमार परिहार, निकेश ठाकुर,नागेन्द्र शुक्ला,कैलाश प्रजापति,कमलेश मिश्रा,मोहन नाहटा,राकेश चौबे,दीपक यदु सचिन भंसाली आदि ने सम्मान किया।सामुहिक डान्स प्रतियोगिता रात भर चलता रहा।

जिसमे प्रदेश के कोने - कोने से आये टीमों ने हिस्सा लिया।प्रथम स्वरांजलि ग्रुप रतनपुर,द्वितीय कचना रायपुर, तृतीय स्थान जांजगीर चाम्पा की टीम रही ।जिसे क्रमश: 15 हजार,10 हजार व 5 हजार की राशि व स्मृति चिन्ह ट्रस्ट द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में सिहावा थाना प्रभारी लकड़ा,मन्दिर स्थल तक पहुंच मार्ग तक जमीन देने वाले नोहर साहू,संतु साहू,प्रीतम गोश्वामी,सहित भैयालाल निषाद,चित्र सेन साहू, सेवादार राजा राम मरकाम,मंगलेश सोम,गिरधर समुंद,चौकीदार तिहारू यादव,भागवत निर्मलकर, दशे लाल नेताम,महेंद्र कोशल, राजेन्द्र पूरी गोश्वामी, व ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्यों, कैलाश पवार, राम प्रसाद मरकाम, अमर सिंह पटेल,रामभरोसे साहू,राम लाल नेताम,सुरेश सार्वा राम लाल नेताम,कलम सिंह पवार,प्रताप सुरेशा, आनंद अवस्थी का वर्षों से मेला महोत्सव में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट ने सम्मान किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रकाश बैस और मोहन पुजारी ने किया। इस दौरान भानेन्द्र ठाकुर,रुद्र प्रताप नाग,योगेश साहू, भरत निर्मलकर,कृष्ण कुमार कश्यप,हेमू सेन, राजेश पटेल, बलदेव निषाद, रामगोपाल साहू ललित निर्मलकर,पंकज ध्रुव, मिलेश्वर साहू,छबि ठाकुर,किशन गजेंद्र, हृदय साहू ,उत्तम साहू, दुर्गेश साहू अनिरूद्ध साहू, खेमेन्द्र साहू,बसन्त साहू, पेमन स्वर्णबेर,अकबर कश्यप,मुकेश बघेल,कुलदीप साहू,भरत लहरे आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news