रायगढ़

भजन संकीर्तन की तैयारी जोरों पर
05-Mar-2021 5:07 PM
भजन संकीर्तन की तैयारी जोरों पर

प्रसिद्ध भजन गायक आ रहे 8 को खरसिया में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 5 मार्च। 
खरसिया में इन दिनों भजन संकीर्तन महोत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है, जिसमे आकर्षक डोम का कार्य प्रगति पर है। एक शाम हारे के सहारे के नाम खरसिया नगर के मध्य में स्थित टाउनहाल मैदान में श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा आयोजित की गई है इस संस्था में छोटे बालक और नवयुवक लोग है जो काफी मेहनत कर जी जान से इस कार्यक्रम को भव्यता देने में लगे हुए है। ढोल ताशे के साथ घर-घर जाकर भजन संकीर्तन महोत्सव में सम्मिलित होने का निमंत्रण दे रहे है। 

एक शाम हारे के सहारे के नाम करते हुए श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा सोमवार 8 मार्च रात्रि 7 बजे देश के ख्याति प्राप्त भजन गायकों द्वारा अपने मधुर भजनों से भक्तों को रिझाएंगे। श्याम भजनों से मंत्रमुग्ध करने के लिए भजन गायकों का खरसिया आगमन होगा जिसमें कोलकाता से संजय मित्तल समस्तीपुर बिहार से रेशमी शर्मा एवं पटना से गिन्नी कौर पधारेंगे, जो बाबा श्याम का संगीतमय गुणगान कर अपनी सुर मधुर प्रस्तुति देंगे। 

प्रात: 9 बजे गायत्री मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाल कर श्री श्याम मंदिर स्टेशन चौक जाएगी तथा श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर छप्पनभोग लगाया जाएगा वही भव्य आकर्षक दरबार स्थापित कर अखंड ज्योत जलाई जाएगी भक्तों के लिए श्याम रसोई का प्रसाद भी उपलब्ध रहेगा। भक्त दूर दूर से 8 मार्च को खरसिया आएंगे भजन का रसपान करने। श्री श्याम मित्र मंडल के सभी युवा सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जी जान से लगे हुए है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news