गरियाबंद

गरियाबंद का 6 साल का बच्चा तिरुपति में गुम, 6 दिन बाद भी सुराग नहीं
05-Mar-2021 5:41 PM
गरियाबंद का 6 साल का बच्चा तिरुपति में गुम, 6 दिन बाद भी सुराग नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 मार्च।
गरियाबंद के पांडुका थाना क्षेत्र के कुरूद गाँव का एक परिवार आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन के लिए गए हुए थे। इसी दरमियान 27 फरवरी को उत्तम कुमार साहू का 6 साल का मासूम बच्चा के गायब होने का मामला सामने आया है। बच्चे को काफी ढूंढने के बाद भी जब बच्चा परिजनों को नही मिला तब जाकर परिवार के लोगों ने तिरुपति जिले के एलिपिरी थाने में बच्चे के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत और लोकेशन के आधार पर स्थानीय एलिपिरी पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो इस दरमियान एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उत्तम कुमार साहू के छोटे बेटे शिवम को एक अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले जा रहा है। पुलिस को बच्चे के चोरी होने का अंदेशा है। जिस पर स्थानीय पुलिस बच्चे की खोजबीन में लगी हुई है। 

गृहमंत्री ने जल्द ढूँढने के लिए उच्चाधिकारियों को दिए निर्देश
बच्चे चोरी होने की खबर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को हुई तो वह भी भावुक हो गए और तत्काल छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे को निर्देशित किया कि हर हाल में गरियाबंद के 6 वर्षीय बच्चे को सकुशल उनके परिजनों को सौंपा जाए। इसके लिए लगातार छत्तीसगढ़ पुलिस और आंध्रप्रदेश पुलिस सक्रिय है। सोशल मीडिया में भी लगातार बच्चे की फोटो वायरल हो रही है और लोग जल्द से जल्द बच्चा चोर को गिरफ्तार करके सकुशल उनके माता-पिता के पास मिलने की दुआ कर रहे हैं।

मिली जानकारी अनुसार तिरुपति बालाजी बस स्टैंड के जिस एलिपीरी थाना क्षेत्र से शिवम का अपहरण हुआ है इसका अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाया है। पुलिस हरसंभव प्रयासरत है। जिस व्यक्ति के साथ शिवम को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरा में देखा गया है उसकी भी अभी तक पहचान नहीं हो पाया है। सोशल साइड में भी पुलिस ने एक तस्वीर जारी किया है जिसमें शिवम के पीछे अपहरणकर्ता जमीन पर सोए हुए अखबार पढ़ता हुआ नजर आ रहा है फिर भी सुराग नहीं मिल पाया है। 

गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश  के तिरूपति बालाजी से 27 फरवरी को अपहरण हुए गरियाबंद जिले के सात वर्षीय बालक शिवम की खोजबीन के लिए आंध्रप्रदेश पुलिस की स्पेशल टीम खोजबीन में जुटी हुई है। सीमावर्तीय तीन राज्यों महाराष्ट्र, तामिलनाडु और तेलंगाना से सम्पर्क कर तीन राज्यों में पुलिस की स्पेशल टीम भेजी गई है। प्रदेश के 13 जिले की पुलिस को भी शिवम की फोटो भेजी गई है। इसके अलावा सोशल साईट्स और वाल पाम्पलेट जारी कर आम जनता से शिवम से संबंधित जानकारी देने की अपील की जा रही है। वहीं गरियाबंद  जिले के कुरूद गाँव के लोग और बच्चे के परिजन  गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के पास भी मामले की शिकायत लेकर पहुँचे जिसमें गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आंध्रप्रदेश में पुलिस विभाग से संपर्क किया और एलिपिरी थाना पुलिस से भी संपर्क किया और बच्चे को ढूंढ कर जल्द से जल्द सकुशल परिजनों को कहा एसपी का कहना है कि आंध्रप्रदेश की पुलिस लगातार बच्चे की तलाशी अभियान में जुटी हुई है, और गरियाबंद पुलिस भी लगातार उनके संपर्क में हैं। जल्द ही बच्चा सकुशल बरामाद कर लिया जाएगा।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news