रायगढ़

भंडारण नियमों का उल्लंघन, क्रशर फैक्ट्री सील
05-Mar-2021 5:43 PM
भंडारण नियमों का उल्लंघन, क्रशर फैक्ट्री सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मार्च।
कलेक्टर भीम सिंह ने कटंगपाली स्थित शुभ मिनरल्स का निरीक्षण किया। इस दौरान क्रेशर फैक्ट्री में भंडारण नियमों के पालन नहीं करने पर परिसर और मेन लाइन सप्लाई हाउस को सील कर दिया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी व खनिज विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सबसे पहले कटंगपाली स्थित डोलोमाइट खदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खदान के सरफेस एरिया और ड्राइंग की जानकारी ली। इसके पश्चात स्टॉक रजिस्टर और प्रोडक्शन आदि की जानकारी ली। खदान के कर्मचारियों ने बताया कि पानी भरने के कारण वर्तमान में 8 से 10 गाड़ी ही डोलोमाइट निकाला जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर भीम सिंह ने स्टॉक और डोलोमाइट क्रेशर ले जाने के लिए पीट पास आदि की गंभीरता से जांच करने के निर्देश खनिज के अधिकारियों को दिए। तत्पश्चात शुभ मिनरल्स क्रेशर फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर  ने क्रेशर कितने क्षेत्र में संचालित है इसकी जानकारी ली। क्रेशर के कर्मचारियों ने 1.910 हेक्टेयर क्षेत्र होने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देशित कर क्रेशर परिक्षेत्र का सीमांकन करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर भीम सिंह ने एनवायरमेंट के नियमों का अक्षरशरू पालन करने तथा पर्यावरण प्रदूषण व सडक़ों पर डस्ट से बचाव के लिए नियमित पानी छिडक़ाव करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्रेशर क्षेत्र और डोलोमाइट खदान में पौधरोपण की जानकारी भी ली गई। नियमानुसार पौधरोपण कराने निर्देशित किया गया। कलेक्टर  के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान भंडार नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिस पर खनिज अधिकारियों ने फैक्ट्री परिसर मेन करंट सप्लाई हाउस को सील कर दिया। स्टॉक पंजी और मौके पर स्टॉक से भंडारण की क्षमता की जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उप संचालक खनिज श्री चंद्राकर, सहायक खनिज अधिकारी श्री बरेठ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news