दुर्ग

10 लोगों ने लिया नेत्रदान का संकल्प
05-Mar-2021 5:46 PM
10 लोगों ने लिया नेत्रदान का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 मार्च।
साकेत महिला जन कल्याण समिति, साकेत कालोनी की समिति ने मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर सत्येन्द्र राजपूत की धर्मपत्नी शारदा राजपूत के प्रथम पुण्य माह 3 मार्च को स्मरणीय बनाते हुए 10 लोगो ने नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से नेत्रदान का संकल्प लेकर सहमति पत्र संस्था के कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, हरमन दुलाई, रितेश, विकास जायसवाल, सूरज साहू जैन को सौंपा। 

सरोज स्वर्णकार ने शारदा के समिति में किए गए योगदान एवं राजपूतानी जीवन को रेखांकित कर उनके विशेष लम्हों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भले ही कोरोना की वजह से शारदा का नेत्रदान नहीं हो सका पर हम सब उनके सपनों को पूरा करेंगे। 
चन्द्रिका यादव, हेमलता केशरिया, अनुपमा मिश्रा, ज्योति सोनी, प्रांशु ठाकुर, प्रशांत ठाकुर, नेहा ठाकुर, महावीर सिंह ठाकुर, करुणा ठाकुर, सरोज स्वर्णकार ने नेत्रदान की घोषणा की। 

नेत्रदान करने वालों में सत्येन्द्र राजपूत की बहन हेमलता केशरिया भी उपस्थित होकर अपने नेत्रदान की घोषणा की। सत्येंद्र राजपूत ने कहा कि प्रतिमाह पुण्यतिथि को स्मरणीय, जीवंत रखने के लिए मानवीय मूल्यों के नेककाज विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा। इस अवसर पर स्व. शारदा राजपूत के पति सत्येंद्र राजपूत व पुत्र अनिमेष राजपूत, आर्यन राजपूत भी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news