रायगढ़

शिक्षक से मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, एसपी से मिला कर्मचारी संघ
05-Mar-2021 6:09 PM
शिक्षक से मारपीट के आरोपी  की गिरफ्तारी की मांग,  एसपी से मिला कर्मचारी संघ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मार्च।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि घरघोड़ा तहसील के अधीन ग्राम तुमीडीह मैं माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक  प्रेमलाल पटेल के साथ 2 मार्च को मोहल्ला क्लास में पहुंचकर फूल साय द्वारा गाली गलौज मारपीट की गई थी। 

पीडि़त शिक्षक प्रेम लाल पटेल ने इसकी लिखित शिकायत पूंजीपथरा थाना में की गई थी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद भी नामजद आरोपी के विरुद्ध थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। नामजद  आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को बताया कि 61 वर्षीय प्रधान पाठक प्रेम लाल पटेल प्रतिदिन की भांति 2 मार्च को अपराह्न 12 बजे अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए शासन के निर्देशानुसार तुमीडीह के ग्रामीण अयोध्या माझी के परछी में मोहल्ला क्लास लगाकर आठवीं के बच्चों को पढ़ा रहा था। उसी समय नशे में फुल साय पढ़ाई में व्यवधान डालता है। शिक्षक ने उसे समझाने की कोशिश की तो पंचराम ंद्वारा प्रधान पाठक प्रेमलाल पटेल से गाली गलौज और मारपीट किया गया। 

पीडि़त शिक्षक प्रेम लाल पटेल ने घटना की जानकारी पूंजीपथरा थाना में दिया गया और कार्रवाई की मांग की गई। लेकिन आरोपी खुलेआम घूम रहा है उसकी गिरफ्तारी तक नहीं हुई है। इस मामले के आरोपी की गिरफ्तारी होनी चाहिए ताकि अन्य कोई भी व्यक्ति किसी भी शासकीय कर्मचारी पर उसके शासकीय कार्य के दौरान उसके शासकीय कार्य में हस्तक्षेप ना कर सके। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गौर से सुना और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में  शेख कलीमुल्लाह कार्यकारी अध्यक्ष, गोपाल नायक अध्यक्ष, विनोद सड़ंगी सचिव, आईसी मालाकार उपाध्यक्ष, संजीव सेठी  तहसील शाखा रायगढ़, विनय मोहन ठेठवार तथा प्रधान पाठक प्रेम लाल पटेल शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news