राजनांदगांव

फसल में कीट की पहचान और रोकथाम की दी जानकारी
05-Mar-2021 6:15 PM
फसल में कीट की पहचान और रोकथाम की दी जानकारी

बिजेतला में कृषक संगोष्ठी आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च।
कृषि विभाग द्वारा संचालित एक्सटेंशन रिफार्स ‘आत्मा’ योजनांतर्गत विकासखंड राजनांदगांव के ग्राम बिजेतला में किसानों को रबी सीजन में गेहूं, सरसो का अंतरवर्तीय प्रदर्शन एवं अलसी की सीडड्रील द्वारा कतार बोनी का प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें विभाग द्वारा रबी फसलों में होने वाले कीट व्याधि की समस्या के समाधान के लिए कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. मनोज चंद्राकर एवं संतोष कुमार साहू ने गेहूं, चना, अलसी, सरसो एवं सब्जी में लगे कीट व्याधि की पहचान और रोकथाम की विशेष जानकारी दी। 

डॉ. मोनिषा जंघेल ने किसानों को ट्राईकोड्ररमा को बनाने की विधि एवं मिट्टी में उपयोग कर होने वाले फायदे के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही पशुपालन विभाग के डॉ. तन्मय वर्मा ने पशुओं में होने वाली बीमारियों के रोकथाम एवं गर्मी में पशुओं के रख-रखाव और दुधारू पशुओं के संतुलित आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मत्स्य पालन विभाग के वर्तिका ठाकुर ने विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी महेन्द्र माहला द्वारा जैविक खेती के संबंध में और केंचुआ खाद के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

बीटीएम सुरेन्द्र मधुकर ने आत्मा योजना की संचालित घटक की विस्तार पूर्वक जानकारी किसानों को दी। एटीएम विजय यादव ने किसानों को किसान कॉल सेन्टर के टोल फ्री नंबर 18001801551 में कृषि एवं सबंधित विभाग की संचालित योजना की जानकारी लेने आसान तरीका एवं फायदे बताएं। 

कृषि विकास अधिकारी आरएस मारकंडे ने कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। सरपंच रधिका कोसरे ने गांव में किसानों की समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रशिक्षण किसानों के लिए लाभकारी बताया और कृषि विभाग के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में सरपंच द्वारा किसानों को वेस्ट डी.कम्पोस्जर नि:शुल्क वितरण किया गया। कृषक संगोष्ठी में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news