बलौदा बाजार

महिला समूहों को प्राथमिकता से आवंटित करें खेती के लिए नदी
05-Mar-2021 6:16 PM
महिला समूहों को प्राथमिकता से आवंटित करें खेती  के लिए नदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 मार्च।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कहा कि आमदनी अर्जित करने का गोधन न्याय योजना अभिनव उपाय है। सभी महिला समूहों और पशुपालकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। उन्होंने एक-एक गौठान के काम-काज की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि खरीदे गए गोबर को कम्पोस्ट में परिवर्तित कर इसे विक्रय करना हमारा उद्देश्य है। इस काम में कोई भी शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने गोठान समितियों को गोबर के भुगतान में हो रही विलंब को दूर करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने तरबूज, खरबूज, ककड़ी की खेती के लिए नदी की भूमि महिला समूहों को प्राथमिकता के साथ आवंटित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि समूहों द्वारा खेती करने से ज्यादा संख्या में महिलाओं को फायदा मिलेगा। जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम ने महिला समूहों की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गौठानों पर बिजली कनेक्शन की सुविधा ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वे गौठानों पर ही अपना कारोबार कर सके। जिले की महिलाएं अच्छे तरह से काम कर रही हैं। अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित वरिष्ठ अफसर बैठक में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news