जशपुर

अंगना म शिक्षा सह संकुल स्तरीय प्रशिक्षण शुरु
05-Mar-2021 8:23 PM
अंगना म शिक्षा सह संकुल स्तरीय प्रशिक्षण शुरु

   खेल-कूद से बच्चों की दक्षताओं को प्राप्त करना मुख्य उद्देश्य   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 5 मार्च। विकासखंड फरसाबहार संकुल केन्द्र गंजहियाडीह के फोकट पारा जामटोली के शासकीय प्राथमिक शाला में अंगना म शिक्षा सह संकुल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत जनपद सदस्य सुनीति भोय के मुख्य आतिथ्य एवं बीइओ फरसाबहार बरसाय पैंकरा, एबीईओ सी.एस.ध्रुव, बीआरसी सी एल साहू के विशिष्ट आतिथ्य में तथा संकुल केंद्र गंजहियाडीह के प्रभारी गणेश यादव एवं सरपंच सुरन्ति, उपसरपंच नेपाल, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गोविंद पैंकरा, गणमान्य नागरिक फिरन यादव, त्रिलोचन यादव, सुकुवारो मुंडा,  संकुल समन्वयक अनूप पैंकरा, डुमरिया संकुल समन्वयक गोपाल साय, फोकटपारा का प्रधान पाठक डमरूधर यादव, सहायक शिक्षिका तुलसी साहू एवं गंजहियाडीह संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

आंगनबाड़ी एवं कक्षा 1 ली के बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास का आंकलन कर स्कूल पूर्व ही घर के माहौल में खेलकूद के द्वारा अपेक्षित दक्षताओं को प्राप्त कराना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए माताओं का उन्मुखीकरण कर उनकी क्षमता वृद्धि करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास से संबंधित भाषाई व गणितीय क्षमताओं के जांच हेतु अलग-अलग 9 काउंटर बनाया गया व प्रारंभिक स्तर की जांच की गई। जांच उपरांत सभी माताओं को उनके बच्चों की योग्यताओं से अवगत कराते हुए उनमें और किस तरह से निखार लाना है, इसे भी बतलाया गया।

इस कार्यक्रम सह प्रशिक्षण की प्रभारी तुलसी साहू थी, जिन्होंने संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। साथ ही इस क्रार्यक्रम के सफल आयोजन में तुलसी साहू, एवं जामटोली पंचायत के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी भगत, राधा मांजी, बालमती भगत, हेंतकुमारी पैंकरा के साथ-साथ ग्राम के वालंटियर्स का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में माताओं और बच्चों के साथ-साथ अधिकांश संकुलों के शैक्षिक समन्वयक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समस्त शालाओं के प्राथमिक शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति एवं सहभागिता रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news