बस्तर

जन सहयोग के साथ अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए मिलकर करें काम - कमिश्नर
05-Mar-2021 8:50 PM
 जन सहयोग के साथ अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए मिलकर करें काम - कमिश्नर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 मार्च। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को लेकर कमिश्नर बस्तर जीएल चुरेंद्र के द्वारा विकासखंड मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्तर में इंग्लिश मीडियम स्कूल से संबंधित विकासखंड स्तर के सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की बैठक ली गई।  जिसमें कमिश्नर चुरेन्द्र ने कहा कि जन सहभगिता से इंग्लिश मीडियम स्कूल के निर्माण पर चर्चा की गई एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को सहयोग के लिए आगे लाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। साथ ही कमिश्नर द्वारा सभी शिक्षक व कर्मचारियों को अपने कर्तव्य का पालन कर अपने कार्य क्षेत्र में अधिक मेहनत करने व सामाजिक सहभगीता के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से सहयोग लेने व विद्यार्थियों व पालकों को प्रोत्साहित करने व पुरस्कृत करने पर जोर दिया।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, एसडीएम गोकुल रावटे फतेसिंह परिहार,गणेश राम बघेल, रामानन्द मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष डोमाय मौर्य, उपाध्यक्ष शालिनी सेमसन, कमल किशोर साहू, यूके पामभोई, मोहन मौर्य, एस डीईओ यामिनी देवांगन, राजेन्द्र पांडे , बीईओ मोतीराम कश्यप, एबीईओ सुशील तिवारी, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, शैलेन्द्र तिवारी, चम्पा ठाकुर, शोभाराम मार्कण्डेय, अनिल परिहार, संतोष बघेल, उमाकांत कश्यप, भोला मरकाम, अनूप तिवारी, अंकित पारख, तुलसी ठाकुर, जितेंद्र तिवारी  अन्य कर्मचारी व शिक्षक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news