गरियाबंद

सामु. स्वा. केंद्र गोबरा नवापारा में नए डेंटल चेयर सहित सर्जन की नियुक्ति
06-Mar-2021 4:46 PM
सामु. स्वा. केंद्र गोबरा नवापारा में नए  डेंटल चेयर सहित सर्जन की नियुक्ति

लोगों को दांतों की समस्या से मिलेगी राहत-धनेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 मार्च।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा स्वास्थ्य के क्षेत्र मे सफलता के एक और कदम की ओर आगे बढ़ा। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंटल सर्जन की नियुक्ति हो गई है और नया डेंटल चेयर भी आ गया है। जिससे अब नवापारा शहरवासियों को दाँत के इलाज के लिए भी किसी निजी अस्पताल का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। 

शुक्रवार को नये डेंटल चेयर का शुभारंभ अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा फीता काटकर किया गया साथ ही इस मशीन से विधायक धनेंद्र साहू ने डेंटल सर्जन डॉ. प्रज्ञा लोधी बिल्लौने के हाथों अपने दांतों का इलाज भी करवाया। 
इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि यह नवापारावासियों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। यहाँ नये डेंटल चेयर सहित डेंटल सर्जन की नियुक्ति भी हो गई है। जल्द ही इससे जुड़ी अन्य संसाधनों के आने के पश्चात यह आम लोगों के लिए भी प्रारम्भ हो जायेगा। जिससे काफी हद तक नवापारा सहित क्षेत्र की जनता को दांतों की समस्या से राहत मिलेगा। 

पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने भी इसे नगरवासियों के स्वास्थ्य हित के लिए काफी शुभदिन बताया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा में विधायक के आशीर्वाद से निरंतर सुविधाओं का विस्तार हो रहा है जिसके लिए उनकी पूरी टीम उनका सदैव आभारी रहेगा। 

इस दौरान विधायक धनेंद्र साहू के साथ पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर सिंह, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंग, जगत, नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, रायपुर जिला ग्रामीण सचिव रामा यादव, सभापति व पार्षद मंगराज सोनकर, एल्डरमेन शाहिद रजा, राजा चावला, रामरतन निषाद, मेघनाथ साहू, सोहन देवांगन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एके शर्मा, डॉ. प्रज्ञा लोधी बिल्लौने, प्रदीप यदु, डॉ. कुलदीप, महेंद्र सहित बड़ी संख्या में अस्पताल के कर्मचारी व विधायक समर्थक उपस्थित थे। 

डॉ. प्रज्ञा लोधी बिल्लौने करेंगी इलाज
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी की निगाहें बनी रहती है, जिसके चलते लम्बे समय से इस अस्पताल में दाँत से जुड़े इलाज की मांग चल रही थी लिहाजा डेंटल सर्जन डॉ.बिल्लौने के आने के बाद यह कमी पूरी हो गई, हुए डेंटल चेयर का शुभारंभ भी हो गया। ज्ञात हो की उक्त डेंटल चेयर सीजीएमएससी के द्वारा अस्पताल प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों की मांग पर भेजी गई है।
जिसकी अनुमानित लागत 2 लाख के ऊपर है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news