धमतरी

सहकारिता से समाज में समानता-चंद्राकर
06-Mar-2021 4:48 PM
सहकारिता से समाज में समानता-चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6  मार्च।
गुरुवार को जिला सहकारी संघ मर्यादित धमतरी के द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सेमरा में एक दिवसीय सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, मछुवारा सहकारी समिति, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष, संचालक गण, अन्य सदस्यों के साथ ही समिति के कर्मचारियों तथा जनपद पंचायत के सदस्य हुमेन्द रिंकु गजेन्द्र, सरपंच जानकी साहू उपस्थित रहीं।

जिला सहकारी संघ मर्यादित धमतरी के अध्यक्ष प्रवीण चंद्राकर ने जिला सहकारी संघ मर्यादित धमतरी के गठन का उद्देश्य बताया कि जिला में कार्यरत सभी सहकारी समिति के उत्थान के लिए यह समिति कार्य करती है, किसी भी समस्या के समाधान हेतु आप सभी सहकारी समितियों के सदस्यों के साथ बैठक कर हल निकालने का प्रयास किया जाता है, स्थानीय स्तर पर समाधान नहीं निकलने पर सक्षम अधिकारियों से बात करने एवं वहां पर भी हल नहीं निकला तो सक्षम न्यायालय में याचिका दायर करने का प्रयास किया जाता है। सहकारिता आंदोलन का मूल उद्देश्य है कि सहकारी समितियों के सदस्यों को आर्थिक रूप से अधिक लाभ हेतु सक्षम करना है।

सहकारिता के माध्यम से समाज में समानता आती है, न कोई छोटा न कोई बड़ा होता है, न ही धर्म,जाति, क्षेत्र, भाषा, उम्र में कोई भेद होता है। सभी को उन्नति हेतु समान अवसर मिलता है अनेक अक्षम और कमजोर व्यक्ति, मिल कर कोई भी बड़ा कार्य कर सकते हैं, और अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सहकारिता एक जीवन पद्धति है जो अति प्राचीन काल से भारतीय जनता में शामिल है इसका उदाहरण संयुक्त परिवार है। महात्मा गांधी ने भी पंचायती राज तथा सहकारिता पर बल दिया है। पूंजीवाद के विरुद्ध संघर्ष का माध्यम सहकारिता ही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हुमेन्द रिंकु गजेन्द्र जनपद सदस्य ने कहा कि कृषक गण सहकारी समिति में अपने धान विक्रय करने हेतु गोदाम, चबूतरा निर्माण तथा मछुवारा समिति के लिए तालाब आबंटन, मछली पालन, विक्रय के मामले में शासन तथा पंचायत विभाग द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्ष जानकी साहू सरपंच ग्राम पंचायत सेमरा ने सहकारी समितियों को मजबूत बनाने के लिए ग्रामपंचायत द्वारा हमेशा सहयोग प्रदान करने के बारे में भरोसा दिलाया।
अंत में कार्यक्रम के समापन पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सेमरा के अध्यक्ष श्री पन्नालाल ने सहकारी संगोष्ठी में शामिल सभी सहकारी समितियों के सदस्यों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा प्रमुख रूप से पैक्स के संचालक एवं कर्मचारी गण, उपाध्यक्ष जत्ताबाई, छबिलाल साहू,  जिवराखन लाल सिन्हा, खारुन नदी मछुवारा सहकारी समिति के भीखम,लोकेश, घनश्याम, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति से डोरीलाल साहू, मुरली राम सिन्हा आदि सहकारी बंधुओं की उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news