राजनांदगांव

नांदगांव की गाडिय़ों का टोल काटा तो होगी कार्रवाई
06-Mar-2021 5:11 PM
नांदगांव की गाडिय़ों का टोल काटा तो होगी कार्रवाई

चेंबर ऑफ  कॉमर्स ने टोल प्लाजा प्रबंधक को दी चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च।
ठाकुरटोला स्थित टोल प्लाजा प्रबंधक द्वारा विगत दिनों सीजी-08 पासिंग गाडिय़ों का फास्टैग के माध्यम से पैसा काटा जा रहा था। जिसकी शिकायतें चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना के पास पहुंची। उन्होंने तत्काल चेम्बर के सदस्य रूपचंद भीमनानी, योगेश बागड़ी, पूर्व चेम्बर मंत्री आशीष अग्रवाल एवं राजेश अग्रवाल के साथ शुक्रवार को ठाकुरटोला टोलप्लाजा में पहुंचकर टोल प्लाजा प्रबंधक मुकेश देवांगन को चेतावनी दी कि आगे इस तरह लोगों के पैसे कटे तो पूरा शहर उद्वेलित होगा और नियम विरुद्ध बनाए गए इस टोल प्लाजा को अन्यत्र स्थानांतरित करने की कार्रवाई राजनांदगांव के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में की जाएगी।

श्री बाफना ने बताया कि फास्टैग लाइन में जाने से पैसा कट रहा है, इसलिए उन्होंने चेतावनी दी है। आगे वे इंतजार करेंगे, फिर से इस तरह की लापरवाही हुई तो जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह तथा महापौर हेमा देशमुख, भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पदम् कोठारी के माध्यम से टोल प्लाजा को स्थानांतरित करने की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में शहरवासियों एवं सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने एक बड़ा आंदोलन इस संबंध में किया था। जिसके बाद टोल प्लाजा प्रबंधक ने सीजी-08 पासिंग गाडिय़ों को नि:शुल्क कर दिया था। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना ने राजनांदगांव निवासियों को आग्रह किया है कि टोल प्लाजा की फ्री लाइन से ही जाएं, जहां से सीजी-08 की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news