गरियाबंद

राज्य भारोत्तोलन प्रतियोगिता शुरू, कई जिलों से पहुंचे खिलाड़ी
06-Mar-2021 5:19 PM
 राज्य भारोत्तोलन प्रतियोगिता शुरू, कई जिलों से पहुंचे खिलाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 6 मार्च।  छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन कल शासकीय गजानंद प्रसाद बालक उच्च माध्यमिक विधालय प्रांगण छुरा में प्रारम्भ हुआ।  
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  फिरतु राम कवंर सभापति संचार एवं संकर्म जिला पंचायत गरियाबंद,  मधुबाला रात्रे सभापति महिला एवं बाल विकास जिला पंचायत गरियाबंद,  केसरी ध्रुव सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद, यशपेन्द्र शाह राजा राजमहल छुरा, धनेश्वरी मरकाम अध्यक्ष परियोजना सलाहकार मण्डल सदस्य गरियाबंद, अब्दुल समद खान रिजवी पूर्व नगर पंचायत छुरा, अशोक दीक्षित पार्षद नगर पंचायत छुरा,राजीव ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरा,मोहम्मद साबिर कुरैशी मार्केटिंग हेड आई एस बी एम यूनिवर्सिटी छुरा, सलीम मेमन अध्य्क्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविधालय छुरा की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ। सबसे पहले अतिथियों द्वारा भगवान हनुमान के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि फिरतु राम कवंर ने कहा कि छुरा के माँ शीतला के इस पावन धरा में आज भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए आयोजक समिति बधाई के पात्र हैं। खिलाड़ी अपने खेल प्रदर्शन का अच्छा प्रदर्शन करके अपने छुरा और गरियाबंद जिला का नाम रौशन करे यही मेरी कामना है। 

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अब्दुल समद खान रिजवी ने कहा कि हमारे छुरा नगर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भारोत्तोलन का आयोजन किया जा रहा है जो हमारे नगर के लिए गौरव की बात है। खिलाड़ी खेल भावना से खेले किसी भी खेल में हार व जीत तो लगा रहता है हार से कभी मायूस नही होना चाहिए और जीत से अति उत्साहित नही होना चाहिए। 

जनपद सदस्य व आदिवासी नेता नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड मुख्यालय छुरा की धरती में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 18 वीं भारोत्तोलन प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है ये बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जो खिलाडिय़ों की आगे बढ़ाने मिल का पत्थर साबित होगा। भारोत्तोलन खेल ऐसा है जो ताकत के साथ शरीर को बनाये  रखता है 

हम ब्लाक से जिला जिला से राज्य और राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक खेलते हुए देश का नाम रौशन कर सकते है और अपना भविष्य बना सकते हैं। 
इस अवसर पर गरियाबंद भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष यशवंत यादव ने कहा कि गरियाबंद जिले में भारोत्तोलन प्रतियोगिता का  यह पहला आयोजन है जिसके सफल आयोजन के लिए हमारे साथियो द्वारा अथक प्रयास किया गया है जिसके लिए मेरी ओर से सबको बधाई और आशा करता हूं कि इसी तरह आगे भी आप सबका सहयोग मिलता रहे।

उन्होंने आगे बताया कि यह  आयोजन तीन दिवसीय है  जिसमे पूरे राज्य से बालक व बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में शुक्रवार शाम तक 160 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इस आयोजन को आयोजित करने के लिए आई एस बी एम यूनवर्सिटी छुरा, बैंक आफ बड़ौदा, साथ जिन लोगों ने भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया है जिसके लिए संघ की ओर से मै उनका स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि आगे भी उनका सहयोग मिलता रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news