राजनांदगांव

निराकरण नहीं करने पर होगी कार्रवाई
06-Mar-2021 5:22 PM
 निराकरण नहीं करने पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च।
कलेक्टर टीके वर्मा ने शुक्रवार को खैरागढ़ के तहसील न्यायालय पहुंचकर लगभग एक घंटे तक दस्तावेजों को देखकर प्रकरणों की बारीकी से जांच पड़ताल की। उन्होंने न्यायालय में दो वर्ष से लंबित सीमांकन के प्रकरणों को देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंनेे लंबित प्रकरणों को तीन दिन के भीतर निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय में निराकरण नहीं करने पर निलंबन करने की कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी समय-सीमा पर कार्य पूरा करें। कोई भी प्रकरण अधिक समय तक लंबित नहीं होना चाहिए। लोक सेवा के तहत आने वाले शिकायतों को समय-सीमा के भीतर निराकरण किया जाए। शिकायत करने वाले नागरिकों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उनके शिकायत के प्रकरणों का निराकरण जल्द ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालय में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मास्क लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़ निष्ठा पाण्डेय तिवारी, तहसीलदार प्रीतम साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

निर्वाचक नामावली तैयार करने के दिए निर्देश
कलेक्टर वर्मा ने पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी आदर्श उच्चतर शासकीय बहुउद्देशीय विद्यालय में नगर पालिका परिषद खैरागढ़ आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत चल रहे निर्वाचक नामावली तैयार करने तथा पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 और 7 के लिए निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण में उपस्थित प्राधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारियों से आवेदन के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाले आवेदन एवं दावा-आपत्तियों के निराकरण समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक, त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार करें। नगर पालिका परिषद खैरागढ़ आम निर्वाचन 2021 के लिए निर्माचक नामावली, पुनरीक्षण के लिए 20 केन्द्र बनाया गया है। जिसमें निर्वाचन के संबंध में नाम जोडऩे व हटाने तथा त्रुटि सुधारने और दावा आपत्ति का कार्य किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news