धमतरी

झिरिया धोबी समाज का वार्षिक सम्मेलन डोमा में 20 को
06-Mar-2021 5:23 PM
झिरिया धोबी समाज का वार्षिक  सम्मेलन डोमा में 20 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 मार्च।
झिरिया धोबी समाज धमतरी राज का वार्षिक सम्मेलन ग्राम डोमा में 20 मार्च को रखा गया है जिससे विवाह योग्य युवक युवतियां अपना परिचय देंगी,प्रतिभा सम्मान अंतर्गत जिले के बोर्ड परीक्षाओ में 80प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले समाज के छात्र छात्राओं व खेलकूद में राज्य स्तर में अपनी प्रतिभा से समाज को गौरव करने वाले खिलाडिय़ों,नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान किया जायेगा। 

समाज के अध्यक्ष भरत निर्मलकर ने बताया कि सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पुरस्कृत ढोला मारू लोकगाथा की प्रख्यात गायिका रजनी रजक व राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित नन्ही सी उम्र में अपने साहस का परिचय देने वाली कानीड़बरी निवासी भामेस्वरी निर्मलकर का सम्मान किया जाएगा।

सम्मेलन का शुभारंभ मनोज मंडावी उपाध्यक्ष छतीसगढ विधानसभा के मुख्य आतिथ्य, शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, के एल निर्मलकर अध्यक्ष रजक महासंघ छतीसगढ़ के विशिष्ट आतिथ्य में होगा।
सम्मेलन के दौरान समाज के नए पदाधिकारियो का चुनाव ,विभिन्न प्रकरणों का निपटारा होगा।समापन समारोह धमतरी विधायक रंजना दीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य,जिला पंचायत सदस्य दमयंतीन साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू,सरपंच लक्ष्मी नारायण बंजारे श्याम लाल साहू अध्यक्ष साहू समाज के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा।

जिसकी तैयारी में डोमा परिक्षेत्र अध्यक्ष गुल्लू राम निर्मलकर,चित्ररेखा निर्मलकर, राज कोशाध्यक्ष मंगलू निर्मलकर,सचिव धीरज निर्मलकर,टीका राम निर्मलकर,पुनउ राम निर्मलकर, सुकालू निर्मलकर, दिनेश निर्मलकर,गजानन रजक, इतवारी निर्मलकर, सेवक निर्मलकर,प्रभु राम निर्मलकर, भागवत निर्मलकर सहित डोमा परिक्षेत्र के समाज जन जुटे हुए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news