दुर्ग

गांधीवादी तरीके से पौधे भेंटकर चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ों को नहीं काटने की मांग, ज्ञापन
06-Mar-2021 5:30 PM
गांधीवादी तरीके से पौधे भेंटकर चौड़ीकरण के  नाम पर पेड़ों को नहीं काटने की मांग, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग/उतई, 6 मार्च।
सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ों की हो रही कटाई को रोकने की मांग को लेकर जिले के पर्यावरण संगठनों से जुड़े लोग भी आगे आ रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के कार्यों से जुड़े विभिन्न संगठनों के पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। 

उन्होंने गांधीवादी तरीके से एडीएम प्रकाश सार्वे को पौधे भेंट कर पर्यावरण प्रेमी गैंदलाल देशमुख द्वारा रोपे गए जिन पेड़ों को सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर काटे जा रहे हैं उन्हें काटने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वाले पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्वर्गीय श्री देशमुख ने अपना पूरा जीवन पौधरोपण कर उसके संरक्षण में बिताते हुए सडक़ के दोनों छोर पर बरगद पीपल के सैकड़ों जो पौधे रोप कर उसे पेड़ का आकार दिए हैं यह एक अनूठा मिसाल है। इससे आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मिलेगी। वर्तमान में संरक्षण से जुड़े लोगों द्वारा जन्मदिन, पूर्वजों की स्मृति, शादी के सालगिरह एवं विभिन्न मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण किए जा रहे हैं और उनका संरक्षण कर रहे हैं यदि यह स्मृतियां इसी तरह सडक़ चौड़ीकरण आदि विभिन्न विकास के नाम पर मिटाई जाती रहेगी तो जो लोग इस तरह पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं ऐसे पर्यावरण प्रेमियों का मनोबल कमजोर होगा। 

आज विकास के लिए  जितनी जरूरत सडक़ की है जन स्वास्थ्य के लिए  उतना ही पेड़ों का होना भी जरूरी है  इसलिए  लाखों पौधे रोपित कर उसे पेड़ का आकार देने वाले एवं  पूरे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अलख जगाने वाले स्व. देशमुख की स्मृति के रूप में मौजूद उनके द्वारा रोपित दीर्घ जीवी बरगद, पीपल, पाकर, नीम आदि के पेड़ को सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर काटने पर तत्काल रोग लगाई जाए। इन पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने स्व. गैंदलाल देशमुख द्वारा तैयार किए गए जंगल को गैंदलाल देशमुख की स्मृति उपवन के रूप में विकसित कर इसके संरक्षण का जिम्मा  उनके परिजनों को दिए जाने एवं श्री देशमुख द्वारा उनके ग्राम कोडिय़ा से लेकर महाराजा चौक तक जिस मार्ग में दोनों छोर पर पौधरोपण किया गया है। उसका नामकरण गैंदलाल देशमुख मार्ग रखे जाने के साथ ही बोरसी हनोदा मोड़ चौराहा के पास उनकी मूर्ति स्थापना किए जाने की भी मांग की है, जिन संगठनों के पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने यह मांग की है । पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई के अध्यक्ष ललित वर्मा, हितवा संगवारी ग्राम डुंडेरा के रोमशंकर, देवेन्द्र पटेल, लेखराम सोनवानी, अनूपा सोनवानी, सृजनशील युवा संगठन के अध्यक्ष रमाकांत देशमुख, प्रेम देशमुख, भूषण, हरित क्रांति समिति के प्रेम  नारायण, सपना फाउंडेशन एवं राजन सम्मान से नवीन संचेती, उत्कृठा महिला कल्याण  समिति की शानू, मयारू संगवारी संस्था के अध्यक्ष चुम्मन देशमुख, ऑक्सीजन टीम दुर्ग राजेश देवांगन आदि शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news