जान्जगीर-चाम्पा

धोखाधड़ी : बलौदा जनपद सदस्य को पकडऩे आई राजस्थान पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा
06-Mar-2021 5:30 PM
धोखाधड़ी : बलौदा जनपद सदस्य को पकडऩे आई राजस्थान पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 6 मार्च
। बलौदा जनपद सदस्य को पकडऩे आई राजस्थान पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। बलौदा थाना क्षेत्र का जनपद सदस्य शुक्रवार को  बैठक के दौरान दफ्तर से छलांग लगाकर भाग निकला। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि आरोपी की जल्द ही पता कर गिरफ्तारी कर राजस्थान पुलिस को सूचना देंगे।

ज्ञात हो कि जनपद सदस्य के खिलाफ राजस्थान के ईंट भ_ा मालिक ने लेबर सप्लाई के नाम पर 10 लाख धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। 
जांजगीर चाम्पा जिले के बलौदा जनपद पंचायत में 5 मार्च को दोपहर सामान्य सभा की बैठक चल रही थी। उसी वक्त सिविल ड्रेस में राजस्थान पुलिस सभाकक्ष में पहुंची और एक जनपद को पकड़ कर बाहर ले जाने लगे।
उस वक्त बैठक में उपस्थित जनपद सीईओ नेहा सिंह, जनपद अध्यक्ष, और अन्य सदस्यों ने विरोध किया। इस पर वहां पहुंची राजस्थान पुलिस के रूप में परिचय दिया।

राजस्थान पुलिस ने बताया कि भोला शंकर बिंझवार ने राजस्थान बोन्दी जिला के गोदुई थाना क्षेत्र के ईंट भ_ा व्यवसायी  सोहनलाल प्रजापति से दसलाख रुपये भ_े में काम करने के लिए लेबर सप्लाई के वास्ते लिए थे और मजदूरों की सप्लाई नहीं करने पर ईंट भ_े मालिक ने भोला शंकर के खिलाफ धारा 420,406,120 बी के तहत मामला दर्ज कराया था, उसी की गिरफ्तारी के लिए दिए गए मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर राजस्थान पुलिस बलौदा जनपद पंचायत पहुंची थी। 

सीईओ के हस्तक्षेप करने और स्थानीय पुलिस के नहीं होने और सामान्यसभा की बैठक खत्म होने के बाद कार्यवाही करने को कहा। जिस पर राजस्थान पुलिस स्थानीय पुलिस को सूचना देकर वापस लौटी।  इस दौरान मौका देखकर जनपद सदस्य भोला शंकर बिंझवार बैठक कक्ष के पहले माले की खिडक़ी से कूदकर भाग निकला। पुलिस ने आसपास पतासाजी की लेकिन नहीं मिला ।

जनपद सदस्य के भाग जाने के बाद जनपद में राजस्थान पुलिस और सी ईओ के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस का आरोप था कि उन्होंने आरोपी को भागने में मदद कर उनका साथ दिया जबकि सीइओ के कहने पर दोबारा स्थानीय पुलिस के साथ पहुँचे थे। भोला शंकर बिंझवार मौका पाकर वहां से भाग निकला। दूसरी ओर अन्य सदस्यों ने भी राजस्थान पुलिस पर बदतमीजी  और शासकीय कार्य मे बाधा डालने का आरोप लगाया, जिसपर जनपद सी ई ओ ने  कलेक्टर, जिला पंचायत सी ई ओ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा। आरोप प्रत्यारोप को सुलह कराया गया।

ओपी कुर्रे थाना प्रभारी बलौदा ने बताया कि राजस्थान पुलिस के द्वारा प्रत्याआवेदन आरोपी को पकडऩे के लिए दिए है। आरोपी की जल्द ही पता कर गिरफ्तारी कर राजस्थान पुलिस को सूचना देंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news