रायगढ़

विधानसभा में उठा हाथियों के आतंक का मामला
06-Mar-2021 5:33 PM
विधानसभा में उठा हाथियों के आतंक का मामला

विधायक ने की तत्काल मुआवजे की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 मार्च।
विधानसभा सत्र के नौवें दिन सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने  विगत दिवस सारंगढ़ अनुविभाग में जंगली हाथी द्वारा किये गए उत्पात का मामला उठाया और कहा कि जंगल से भटक कर गांव पहुंचे हाथी और उसके शावक ने गत दिवस ग्राम मल्दा थाना कोसीर वृद्ध महिला को पटक कर मार डाला। 

उसके बाद ग्राम गोडीहारी के 21 वर्षीय युवक  के टुकड़े टुकड़े कर दिए इन तरह एक सप्ताह तक सारंगढ अनुविभाग के कई गांवों में हाथी ने आतंक मचाया में मंत्री से मांग करती हूं कि दोनों मृतक गरीब परिवार से उनके लिए तत्काल मुआवजा कार्यवाही कर परिवार को राहत प्रदान की जाए। 

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जवाब में कहा कि हाथी के द्वारा किए गए जनहानि मामले में मुआवजे का प्रावधान है। मैं अधिकारियों को बोलकर सहायता के साथ साथ मुआवजा के लिए शीघ्र प्रकरण तैयार करने निर्देशित करता हूँ इस तरह विधायक उत्तरी जांगड़े ने विधानसभा में हाथी के आतंक का मामला उठाया और पीडि़तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दुख प्रकट की है साथ ही उनके साथ खड़े रहने की बात कहि है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news