रायगढ़

विधानसभा में गूंजा उद्योगों में बकाया जल कर का मामला
06-Mar-2021 5:34 PM
 विधानसभा में गूंजा उद्योगों में बकाया जल कर का मामला

विधायक प्रकाश नायक ने उठाया सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मार्च।
शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान विधायक प्रकाश नायक ने सवाल किया कि रायगढ़ जिले में किन-किन उद्योगों में कितनी जल कर राशि वसूली लंबित है? 

इसमें भुगतान न करने वाले उद्योगों पर विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की गई हैं और यदि नहीं हुई हैं तो क्यों। विधायक ने यह भी पूछा कि जल कर राशि जमा नहीं करने वाले किन-किन उद्योगों को एग्रीमेंट के आधार पर जलपूर्ति बंद कब तक कर दिया जाएगा।
जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड द्वारा कलमा बैराज से 35 किमी ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। जिसमें कई प्रकार की गड़बडिय़ों और किसानों को मुआवजा नहीं दिए को लेकर विधानसभा में विधायक प्रकाश नायक ने राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षण किया। 

कुछ दिन पूर्व भी इसी सत्र में विधायक इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष सदन में उठा चुके हैं। फिर से विधायक प्रकाश नायक इस मामले को पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाया। विधायक ने सदन में कहा कि जेएसपीएल द्वारा नियमों को ताक पर रखकर ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। 

33 केवी रेल पोल का अनुमति लेकर 66 केवी टावर लाइन से ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का काम कंपनी द्वारा किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि शासन द्वारा 33 केवी और 66 केवी या उससे ऊपर के टावर लाइन में मुयावजा का निर्धारण अलग अलग किया जाता है। 
प्रभावित भू स्वामियों की संख्या को लेकर भी कंपनी द्वारा गलत जानकारी दी गई है। विधायक प्रकाश नायक इस मुद्दे पर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का हित उनके लिए सर्वोपरि है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news