गरियाबंद

सूबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा की हुई घर वापसी
06-Mar-2021 5:35 PM
सूबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा की हुई घर वापसी

34 वर्षों तक मातृभूमि की सेवा के लिए सीमा पर डटा रहा जवान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 मार्च।
नगर के वीर सपूत सेना में सूबेदार मेजर रहे गोवर्धन शर्मा बुधवार को सेवानिवृत्ति होने के पश्चात अपने गृह नगर नवापारा पहुंचे, जहाँ पर समूचे नगर वासियों द्वारा गर्मजोशी के स्वागत अभिनन्दन किया। 
नगर के हृदय स्थल दीनदयाल उपाध्याय चौक में उनके स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई। वहीं सूबेदार मेजर के उनकी गृह नगर में कदम रखते ही नगर के प्रथम नागरिक धनराज मध्यानी, नगर पालिका परिवार, परिजन व गणमान्य नागरिकों के द्वारा उनका फूल माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। वही उनके मित्र मण्डली द्वारा उन्हें फूलो से लाद दिया गया। 

स्वागत पश्चात सूबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा खुली जीप में सवार होकर फूलचंद महाविद्यालय, राजीवलोचन महाविद्यालय व हरिहर स्कूल के एन. सी. सी. के कैडेट्स के मार्च पास्ट की अगुवाई मे सदर मार्ग से घर के लिए निकले। बैंड बाजा के साथ निकली इस स्वागत जुलुश का सदर रोड में जगह जगह लोगों द्वारा उन्हें रोक कर माला पहनाकर, आरती उतारकर व मुँह मीठा कराकर स्वागत सत्कार किया गया। 

गोवर्धन शर्मा के साथ राकेश जैन मितेश शाह खुली जीप पर सवार थे। गोवर्धन शर्मा का स्वागत जुलूस नगर के न्यू बस स्टैंड, सुभाष चौक, कुम्हारपारा, सदर रोड, बंडू होटल, चांदी चौक, नेहरू घाट, सब्जी मंडी, अग्रसेन चौक व महावीर चौक होते हुए गांधी चौक पहुंची। यहां पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आगंतुक अतिथि के रूप में दिनेश मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संघ, वीरेंद्र सिंह तोमर प्रांतीय अध्यक्ष करणी सेना, लीलाधर चंद्राकर प्रांतीय अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ रायपुर राजीव भाई संगठन मंत्री विश्व हिंदू महासंघ छत्तीसगढ़ संजीव गौतम प्रांतीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन सेना डॉ राजेंद्र गदिया वरिष्ठ चिकित्सक एवं गोपाल यादव उपस्थित थे। 

उक्त अभिनन्दन कार्यक्रम में डॉ. अनमोल शर्मा ने मेजर साहब की 34 वर्षों की जीवनयात्रा का संक्षिप्त वृत्तांत बताया वही प्रतीक शर्मा ने सार्वजनिक अभिनन्दनपत्र प्रस्तुत किया। 
सूबेदार मेजर के बड़े भाई ब्रह्मदत्त शास्त्री ने उनके बचपन के स्मृतियों को साझा किया. कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा व अजय नामदेव ने किया। वही कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मितेश शाह ने किया। सूबेदार मेजर ने अंत में सभी को इस पल को यादगार बनाने के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

तिरंगे से दुल्हन की तरह सजा था नवापारा, भारत माता की जयघोष से गूंज उठा सदर मार्ग
सूबेदार मेजर गोवेर्धन शर्मा का 34 वर्ष बाद भारत माता की सेवा कर घर वापसी पर इस पल को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए मेजर कें बचपन के मित्र व परिजनों ने पूरे स्वागत मार्ग को तिरंगे ध्वज व पताको से सजाया था। वहीं उनके स्वागत के दौरान रास्ते भर भारत माता की जयघोष के नारे सदरमार्ग में गुंजायमान होने लगा था। 

उक्त पल को खास बनाने के लिए मित्र मण्डली से इस अवसर पर संजय बंगानी, राजीव बोथरा, विकास लोटिया, राजेश बोथरा, विवेक शर्मा, मितेश शाह, प्रवीण देवांगन, कलीदान कंसारी, तुकाराम कंसारी, अशोक सचदेव, आनंद श्रीवास्तव, डॉ मनोज मिश्रा, हेमंत लुंकड़, टेकचंद मेघवानी, सुनील तिवारी, संजय पारख, लिलेश पारख, मोहम्मद असलम, दिनेश सोनी, सुरेश जगवानी, चंद्रकांत मिश्रा, मधुसूदन शर्मा, अनिल शाह, प्रदीप देवांगन, अनिल जगवानी, रतीराम साहू, श्याम अठवानी, गिरधारी अग्रवाल, विजय गोयल, विमल डागा, मुन्ना मिश्रा, राजा चावला, ईकबाल भाई सहित पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष केपी साहू सरंक्षक सूबेदार गजमोहन साहू, योगेश साहू, मुरारी लाल साहू, अजय पूरी गोस्वामी, चमन लाल ध्रुव, रूपेंद्र साहू, प्रेम नारायण साहू, प्रकाश कँवर, कन्हैया लाल साहू, लालाराम ध्रुव, मनीराम ढीमर, फरमेन्द्र साहू, भूषण साहू, लक्षण साहू, चिंताराम साहू, प्रकाश साहू, ओमप्रकाश साहू, अजय नामदेव सहित सैनिक सेवा से कांकेर के अध्यक्ष रवि कुमार साहू, पी. प्रधान, मुति लाल, अनिल धु्रव, भूपेंद्र धु्रव, खिलावन साहू, रायपुर से अध्यक्ष खेमचंद निषाद, रोहित साहू, नायब सूबेदार डीपी पटेल, सोनू भगत, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news