रायपुर

दूसरे चरण में सबसे ज्यादा टीके रायगढ़ में
06-Mar-2021 5:41 PM
दूसरे चरण में सबसे ज्यादा टीके रायगढ़ में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मार्च। प्रदेश में दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए बुजुर्गों और बीमार लोगों की रोज भीड़ लग रही है। टीकाकरण को लेकर उनमें खासा उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि टीकाकरण के दौरान सर्वर समस्या के चलते उन्हें बीच-बीच में परेशानी भी हो रही है। समय पर न पहुंचने पर कई लोग वापस लौटाए जा रहे हैं।

प्रदेश में पहले चरण में टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ कम रही। इस चरण में एक डोज लेने वाले दूसरे डोज के लिए भी कम पहुंच रहे हैं। जबकि दूसरे चरण में बुजुर्गों और बीमार लोगों की उनकी तुलना में दोगुनी भीड़ पहुंच रही है। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि आने वाले दिनों में दूसरे चरण में टीके लगवाने वालों की भीड़ और बढ़ सकती है। ऐसे में उनका प्रयास है कि टीकाकरण सेंटर और ज्यादा बढ़े, ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके।

जारी रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 साल तक के दूसरी गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को बीती शाम-रात सबसे ज्यादा 6461 टीके रायगढ़ में लगाए गए हैं। इसके बाद 6393 टीके दुर्ग, 4818-महासमुंद में व 4639 टीके रायपुर में लगाए गए। सरगुजा में 4364, बिलासपुर-4143, धमतरी-3948, कांकेर-3731, बालोद-3242, बलौदाबाजार-2594, जशपुर-2523, राजनांदगांव-2212, जांजगीर-चांपा-2680, बेमेतरा-1686, कोंडागांव-1894, कोरबा-2106, बलरामपुर-2079, मुंगेली-1444, बस्तर-1418, गरियाबंद-1323,  कोरिया-1223, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-1110, सुरजपुर-957, कवर्धा-852, दंतेवाड़ा-663, सुकमा-576, नारायणपुर-303, बीजापुर-370 टीके लगाए गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के पहले डोज के लिए कल 2 लाख 70 हजार 599 लोगों का लक्ष्य रखा गया था। इसमें से 2 लाख 40 हजार 842  (89 प्रतिशत)लोगों ने टीके लगवाए। इसी तरह दूसरे डोज के लिए भी 2 लाख 70 हजार 599 लोगों का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इसमें से 1 लाख 2 हजार 844 (38.1 प्रतिशत)  लोगों ने टीके लगवाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news