गरियाबंद

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक-जिपं. सदस्य के बीच विवाद गहराया
06-Mar-2021 6:03 PM
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक-जिपं. सदस्य के बीच विवाद गहराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 मार्च।
सामूहिक विवाह के दौरान राजिम विधायक और जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के बीच तनातनी ने तूल पकड़ लिया है। कल साहू समाज ने विधायक का पुतला जलाते हुए नारेबाजी की और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञात हो कि माघी पुन्नी मेला 27 फरवरी के दिन महिला एवं बाल विकास द्वारा श्रीराजीवलोचन मंदिर में सामूहिक विवाह के दौरान अधिकारियों द्वारा जब राजिम विधायक अमितेष शुक्ल को आशीर्वचन के लिए बुलाया. तब जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने अधिकारियों से कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष के बाद जिला पंचायत सदस्यों को आशीर्वचन के लिए बुलाना था। उनकी इस बात को लेकर श्री शुक्ल भडक़ उठे और मंच से ही पुलिस को बुलाकर श्री साहू को बाहर निकालने या गिरफ्तार करने की बात कहने लगे। उनकी इस बातों को साहू समाज ने गंभीरता से लिया और समाज के युवाओं ने पुतला दहन करने की योजना बना डाली। 

शुक्रवार को राजिम स्थित पं. सुंदरलाल शर्मा चौक पर पुतला दहन के लिए साहू युवा प्रकोष्ठ के सदस्य एकत्रित होने लगे, उनको एकत्रित देख चौक पर पुलिस बल भी सुरक्षा की दृष्टि से चौक के चारों ओर खड़ी हो गई। पुलिस की नजर चारों ओर पुतला देखने के लिए टिकी हुई थी। वहीं अमितेष समर्थकों को यह कहते हुए सुना गया कि पुतला दहन नहीं हो पायेगा, क्योंकि साहू समाज हमारे साथ है। 

युवा प्रकोष्ठ के सैकड़ों सदस्यों ने श्रीशुक्ल का पुतला जलाने की रूपरेखा पहले से ही तैयार कर रखी थी। मिली जानकारी के अनुसार उनके द्वारा चार पुतले तैयार किए गए थे और जहंा से भी मौका मिलेगा, पुतला दहन कर दिया जायेगा। अचानक फिंगेश्वर रोड से आकर चौक से 50 मीटर की दूरी पर पुतला दहन करने लगे। वहां खड़े कुछ अमितेष समर्थकों ने कहा कि पुतला दहन नहीं हो पाया। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इन युवाओं ने पुतला जलाया मगर वह आधा ही जल पाया था। 

अधजले पुतले को लेकर छीनाझपटी
पं. सुंदरलाल शर्मा चौक से 50 मीटर दूर फिंगेश्वर रोड पर साहू युवा प्रकोष्ठ के सैकड़ों लोगों ने जैसे ही पुतला जलाना प्रारंभ किया, पुलिस और युवाओं के बीच छीनाझपटी चलने लगी। यह क्रम लगभग 5 मिनट चला होगा, जब तक पुतला आधा ही जल पाया था कि पुलिस उसे छीनकर ले गई।

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पं. सुंदरलाल शर्मा चौक पर साहू युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा श्रीशुक्ल के खिलाफ लगभग एक घण्टे नारेबाजी करते रहे और अंत में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 
पुतला दहन में किशोर साहू, प्रकाश साहू, चेमन साहू, नेपाल साहू, तूकेश साहू, देवेंद्र साहू, सुमन साहू,  होरी साहू , लिमन साहू, खोमन साहू, शिव शंकर साहू, वेद प्रकाश साहू, राजू साहू,  झामण साहू,  झलेंद्र साहू, दिकेश साहू, नेमीचंद साहू, आदित्य साहू, पुरुषोत्तम साहू,  सत्येंद्र साहू,  आशा साहू, मनोज यादव, टोकेश साहू, तेजसिंह, सुभाम तारक,  जितेंद्र साहू,  वेदव्यास साहू,  किशन साहू,  मनोज साहू,  रूपेश कुमार,  कोमल साहू, गजाधर साहू, पुनाराम साहू, दीपचंद, लीलाराम, भागवत, नेमीचंद, उत्तम साहू, हीरालाल, तुकेश साहू, यश कुमार, निक्कू नरेश साहू, सलिक, पप्पू साहू, आशाराम, इंद्रजीत साहू, हृदय साहू, रेखरम साहू, नेमण साहू, लोकनाथ साहू, धनेंद्र साहू , वीरेंद्र साहू, राहुल प्रमोद साहू, कीर्तन साहू, धनंजय साहू, लाल चंद साहू, गज्जू साहू, ललित साहू, ताराचंद साहू,  गजेंद्र यादव, पुरुषोत्तम, चुम्मन साहू, रामनाथ साहू, डीहु साहू, शत्रुघ्न साहू, अशोक साहू, शंकर साहू, भारत साहू, नेतराम साहू, रामाधार, रामदयाल साहू, गिरवर साहू, लिखूं साहू, पूनम, किशन साहू, हेमनरायान, कोमल, ओंकार साहू, लिखेश्वर साहू, भागवत साहू, भीखम साहू, संतु साहू, लकेश साहू, जितेंद्र साहू, राकेश साहू, ईश्वर साहू, कमलेश साहू, उमाकांत साहू, महेंद्र साहू, शंकर साहू, कामता साहू, लेखु साहू, प्रीतम साहू, लेखराम, भूषण साहू, गिरवर साहू, संजय साहू, कृष्णा साहू, बाबूलाल साहू, त्रिलोकी साहू, मनोज कुमार, संजय साहू आदि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news