जशपुर

जिपं सदस्य ने किया लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन
06-Mar-2021 7:34 PM
 जिपं सदस्य ने किया लाखों के  विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 6 मार्च।  प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जि.पं.सदस्य आरती सिंह ने घरजियाबथान स्कूल के बाउंड्रीवाल, हीरापुर में सामुदायिक भवन, ठाकुरमुड़ा में मंच छज्जा निर्माण समेत क्षेत्र के कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

 मुख्य अतिथि आरती सिंह ने कहा कि विधायक रामपुकार सिंह  के समक्ष क्षेत्रवासियों की मांग पर सभी विकास कार्य की स्वीकृति विधायक मद से देते हुए क्षेत्र के उन कार्यों का आज भूमिपूजन किया जा रहा है, मैं आश्वस्त करती हूं कि क्षेत्र के लोगों की मांग के अनुरूप आपकी भावनाओं एवं मांग को मेरे बाबूजी रामपुकार सिंह के समक्ष रखते हुए उन्हें पूरा कराने का भरसक प्रयास करूंगी।

श्रीमती सिंह से छग की कांग्रेस सरकार की जनहितकारी योजनाओं की भी जानकारी देते हुए सभी से शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि घरजियाबथान के जलाशय के मुआवजा वितरण से वंचित हितग्राहियों को जल्द ही मुआवजा दिलाने का प्रयास किये जाएंगे। 

इस दौरान माशिमं सदस्य पवन अग्रवाल ने कहा कि घरजियाबथान क्षेत्र विकास की मुख्यधारा जुड़ते जा रहा है। यहां के हीरापुर में कभी बिजली, पानी, सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, जिसे क्षेत्र के विधायक रामपुकार सिंह ने गम्भीरतापूर्वक समाधान कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा। हरगोविंद अग्रवाल ने कहा कि हीरापुर में सामुदायिक भवन के निर्माण होने से क्षेत्र की जनता को जनउपयोगी भवन उपलब्ध हो जाएगा।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, एल्डरमेन रामचरण अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष हरगोविन्द अग्रवाल, रवि जायसवाल, सरपंच तिरसोठ रेशमा तिग्गा, हीरापुर उपसरपंच कलेश्वरी यादव, सचिव जोगेंद्र यादव, जनपद सीईओ सरल साय, आरईएस एसडीओ आर पी कुठार, छत्रमोहन यादव, बीडीसी बालेश्वर कुजूर, चन्दर साय पैंकरा, गायन साहू, घरजियाबथान सरपंच नन्द कुमार कौशिक, जगरनाथ साय पैंकरा, पूर्व सरपंच त्रिपन एक्का, समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news