सरगुजा

कलेक्टर ने किया गोठान एवं डबरी का निरीक्षण
06-Mar-2021 7:46 PM
  कलेक्टर ने किया गोठान एवं डबरी का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 मार्च। कलेक्टर संजीव झा ने शनिवार को अम्बिकापुर जनपद के ग्राम सोहगा, सकालो,खजूरी ,अड़ची तथा नवानगर के गोठानों तथा डबरी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सोहगा गोठान में पानी की व्यवस्था हेतु घुनघुट्टा डेम से सोलर पंप के द्वारा पानी लिफ्ट कराकर गोठानों तक पहुंचाने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए ।

     कलेक्टर ने सकालो गोठान के निरीक्षण के दौरान वर्मी खाद निर्माण का निरीक्षण करते हुए वर्मी टांका में केंचुआ की मात्रा कम होने पर 30 किलोग्राम केंचुआ और डालने के निर्देश दिए । सकालो गोठान के निरीक्षण के दौरान समूह की महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण के अलावा लाख उत्पादन से जोडऩे तथा चारागाह क्षेत्र में नेपियर घास लगाने के निर्देश दिए वहीं अड़ची गौठान के ढालान क्षेत्र में डबरी निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने नवानगर पंचायत में डबरी निर्माण का निरीक्षण किया । उन्होने कहा कि डबरी खुदाई के बाद निकलने वाले मिट्टी को डबरी से एक मीटर दूर रखे , सीढ़ी की चैड़ाई 12 ईच तथा दो सीढियों के बीच की उचाई 18 ईच रखे । उन्होंने कहा कि डबरी बनने के बाद उसमें पानी रूकना चाहिए तथा किसानों को फायदा होना चाहिए ।

इस दौरान जनपद सीईओ एस एन तिवारी, मनरेगा पीओ, तकनीकी सहायक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news