बस्तर

उच्च शिक्षा मंत्री के नाम अभाविप ने सौंपा प्राचार्य को ज्ञापन
06-Mar-2021 8:56 PM
उच्च शिक्षा मंत्री के नाम अभाविप ने सौंपा प्राचार्य को ज्ञापन

भानपुरी, 6 मार्च। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को भानपुरी कॉलेज में नियमित प्राध्यापकों की नियुक्ति के माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

अभाविप के नगर मंत्री आसमन बघेल ने बताया  कि विगत 10 वर्षों से कॉलेज में नियमित प्राचार्य एवं प्राध्यापकों की नियुक्ति न होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है जिससे परीक्षा परिणाम का प्रतिशत घट रहा है। बस्तर जैसे सुदूर क्षेत्र में राज्य सरकार की उपेक्षा का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। सरकार से मांग है कि छात्र हित को ध्यान में रखकर प्राध्यापकों की नियुक्ति की मंजूरी दें।

ज्ञापन सौंपने के दौरान, बस्तर जिला सयोजक कमलेश दीवान ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पितेश्वर बघेल, नगर सह मंत्री टिकेश नाग, शानु कश्यप ,भुनेश्वरी, कश्यप , प्रदीप मौर्य, शिदार्थ कश्यप, चंदन, फगनु, डमरू, सुकदू, संजय , हेमकांत, छबिलाल, महेश, केदार, डोमबति, प्रमिला, दीपाली , लेमबति, सिया, भागबति, सीमती , तूलाबती  एवं अभाविप के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news