दुर्ग

पाटन के बठेना में बाप-बेटे ने लगाई फांसी, 50 मीटर दूरी पर पत्नी व दो बेटियों की पैरावट में जली मिली लाश
07-Mar-2021 11:58 AM
पाटन के बठेना में बाप-बेटे ने लगाई फांसी,  50 मीटर दूरी पर पत्नी व दो बेटियों की पैरावट में जली मिली लाश

    20 घंटे बाद भी कारण का पता नहीं    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 मार्च।
शनिवार को पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बठेना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के संदिग्ध अवस्था में शव मिले हैं। जिसमें पिता एवं जवान पुत्र फांसी के फंदे में झूलते हुए अवस्था में मिले हैं, जबकि घर से 50 मीटर की दूरी पर पैरावट में मां एवं दो बेटियों के जली हुई अवस्था में शव बरामद किए गए हैं। दुर्ग पुलिस जांच कर रही है। घटना के 20 घंटे बाद भी कारण का पता नहीं चला है।

एक ही परिवार से 5 सदस्यों के शव मिलने के बाद पूरे जिले में खलबली मच गई है। पाटन क्षेत्र में इसके पूर्व भी ग्राम खुड़मुड़ा थाना अमलेश्वर में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या का मामला महीनों बीतने के बाद भी अनसुलझा है।

पुलिस के मुताबिक पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बठेना में राम बृज गायकवाड़ (52 वर्ष) का पूरा परिवार गांव से दूर रहता है। जिसमें राम बृज के अलावा उनकी पत्नी जानकीबाई (45), बड़ी बेटी दुर्गा गायकवाड़ (28 ), बेटा संजू गायकवाड़ (27) एवं छोटी बेटी ज्योति गायकवाड़ (22) एक साथ रहते हैं।
 
राम बृज के पिता भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत थे। उनकी पांच संतानें हैं। जिसमें राम बृज सबसे बड़ा पुत्र था। उससे छोटे चार में दो भाई एवं दो बहनें शामिल हंै। दोनों बहनें क्रमश: ग्राम मुरमुंदा एवं रायपुर कोटा में निवासरत हैं, जबकि भाईयों में एक भानुप्रतापपुर एवं एक रायपुर में रहता है।

शनिवार दोपहर को एक भाई ने जब राम बृज को फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल फोन का स्विच ऑफ आ रहा था। दोपहर करीब 3 बजे किसी गांव वाले को फोन कर घर पर पतासाजी करने  राम बृज के छोटे भाई ने कहा। इस पर दोपहर 3 बजे गांव के एक व्यक्ति के द्वारा घर पर जाकर देखा तो इस घटना का खुलासा हुआ। 

घर पर दोनों पिता-पुत्र फांसी के फंदे पर लटके हुए थे, जबकि घटना से 50 मीटर की दूरी पर पैरावट में राम बृज की पत्नी एवं दोनों बेटियां के शव जली हुई अवस्था में थे । सूचना मिलते ही मौका स्थल पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 

मृतक का घर गांव से बाहर 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है और गांव वाले से बहुत ज्यादा संपर्क नहीं रहता था। आधा एकड़ जमीन में हल्दी एवं सब्जी आदि लगाई हुई है। पिता-पुत्र के द्वारा फांसी लगाई जाने के कारण का एवं मां सहित दोनों बेटियों के शव पैरावट पहुंचकर चलने का खुलासा घटना के 20 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस नहीं कर पाई है। राम बृज गायकवाड़ के द्वारा पुत्र के साथ फांसी पर झूलने का कदम क्यों उठाया गया है। इसका भी कारण अब तक पता नहीं चल सका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news