राजनांदगांव

उधारी मांगने पर आरक्षक की पिटाई, पैर फ्रैक्चर
07-Mar-2021 12:31 PM
उधारी मांगने पर आरक्षक की पिटाई, पैर फ्रैक्चर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मार्च।
 उधारी में दिए रकम को वापस लेने गए एक आरक्षक के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि बेदम पिटाई किए जाने से आरक्षक का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार वायरलैस में पदस्थ पुरूषोत्तम शर्मा दो दिन पहले स्थानीय पेन्ड्री स्थित अटल आवास में रहने वाले विनोद सोनकर से उधार में दिए रकम को वापस लेने के लिए पहुंचा। पैसा के लेन-देन को लेकर दोनों में बहस और विवाद हुआ। इसके बाद विनोद सोनकर ने आरक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी। वही डंडे से आरक्षक के बाएं पैर पर प्रहार कर फ्रैक्चर कर दिया। लालबाग थाना में शिकायत करने पहुंचे आरक्षक ने अपने साथ हुए घटना की लिखित में शिकायत की। 

थाना प्रभारी राजेश साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सिपाही से आरोपी विनोद सोनकर ने एक लाख रूपए उधार लिए थे। उक्त रकम को वापस नही करने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद था। आरोपी ने आरक्षक पर हमला कर उसे चोट पहुंचाई है। 

बताया जाता है कि आरक्षक शर्मा अपनी रकम को वापस करने के लिए आरोपी पर दबाव बनाए हुए था। घर में रकम लेने पहुंचते देखकर आरोपी भडक़ गया। चिकित्सकीय जांच में आरक्षक के बाएं पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news