महासमुन्द

पिथौरा में अब तक हजार से अधिक को टीके, रफ्तार बढ़ाने मुनादी-जनसंपर्क
07-Mar-2021 4:15 PM
पिथौरा में अब तक हजार से अधिक को  टीके, रफ्तार बढ़ाने मुनादी-जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा,  7 मार्च।
विकासखंड के पांच स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब तक कुल 1188 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 
मिली जानकारी के अनुसार पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र में विगत 5 दिनों से कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है। यहां अब तक 642 बुजुर्गों एवं 45 वर्ष से ऊपर के कोमार्बीड (पहले से किसी बीमारी से ग्रसित) लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इसके अलावा विकासखण्ड के अन्य 5 स्वास्थ्य केंद्रों में विगत 2 दिनों से टीकाकरण किया जा रहा है। 

प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार बम्हनी में 118, पिरदा में मात्र 86, सलडीह में 169 एवं सांकरा स्वास्थ्य केंद्र में 173 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। अब तक कुल 1188 लोगों को टीके लगाए जा चुके हंै।
एसडीएम राकेश कुमार गोलछा ने बताया कि प्रतिदिन पिथौरा विकासखंड के 5 केंद्रों में प्रतिदिन 100 -100 लोगों को कोविशील्ड टीका लगाया जाना है। अभी 45 से 59 वर्ष की आयुवर्ग में सूचीबद्ध बीमारी से पीडि़त लोग और 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के सभी लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

श्री गोलछा ने बताया कि लोगों में वैक्सीन के प्रति विश्वास जागृत करने नगर एवं स्थानीय निकाय द्वारा नियमित रूप से मुनादी कर जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपील की जा रही है। गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों के द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर वैक्सीन के बारे में बताया जा रहा है। इसके अलावा सभी विभागों द्वारा समन्वय कर अधिक से अधिक टीकाकरण को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news