महासमुन्द

कलेक्टर ने लिया आधुनिक तकनीक से ऑयस्टर व पैरा मशरूम के बीज के उत्पादन विधियों का जायजा
07-Mar-2021 4:24 PM
कलेक्टर ने लिया आधुनिक तकनीक से ऑयस्टर व पैरा मशरूम के बीज  के उत्पादन विधियों का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 7 मार्च।
शुक्रवार को कलेक्टर डोमन सिंह ने अपने पिथौरा और बसना भ्रमण के पहले वन विज्ञान केन्द्र मुड़ीपार में आधुनिक तकनीक से ऑयस्टर एवं पैरा मशरूम के बीज के उत्पादन विधियों का जायजा लिया। इस केन्द्र में मशरूम बीज के साथ.साथ मशरूम का उत्पादन भी व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. रवि मित्तल भी साथ थे। 

कलेक्टर ने मशरूम बीज उत्पादन हेतु स्थापित आधुनिक लैब का भी अवलोकन किया। लैब टेक्निशियन ने उन्हें मशरूम स्पॉन लैब की कार्य पद्धति और प्रक्रिया को बताया। वन विज्ञान केन्द्र प्रभारी ने बताया कि यह केन्द्र किसानों से ऑयस्टर मशरूम की खरीदी एक तय दर पर करती है तथा मशरूम उत्पादक यहां अपने द्वारा उत्पादित मशरूम को आसानी से बेच सकता है। इस प्रकार ऑयस्टर मशरूम उत्पादकों की मार्केटिंग की समस्या हल हो जाती है। यह केन्द्र इस क्षेत्र में बेरोजगारों को स्व व्यवसाय से उन्नति करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि मशरूम खेती की इच्छा रखने वाले किसानों को पहले इस केन्द्र से ट्रेनिंग अवश्य ही दिलानी चाहिए और उनका पंजीकरण भी किया जाना चाहिए। क्योंकि मशरूम की मांग स्थानीय बाजार के अलावा छोटे होटलों से बड़े होटलों तक है। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट खाद का भी अवलोकन किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news