महासमुन्द

नया आधार कार्ड बनाने के लिए रविवार को भी खुला रहेगा पोस्ट ऑफिस
07-Mar-2021 4:27 PM
नया आधार कार्ड बनाने के लिए रविवार को भी खुला रहेगा पोस्ट ऑफिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 7 मार्च।
महासमुन्द का डाकघर भी अब आधार का सुधार और नया आधार कार्ड बनाने के लिए रविवार को भी खुला रहेगा। डाकघर ने लोगों की असुविधा को देखते हुएअवकाश के दिन डाकघर को खोलने फैसला लिया है। इस दिन केवल आधार कार्ड का ही काम होगा। 
रविवार के दिन सरकारी दफ्तर, च्वाइस सेंटर व लोक सेवा केंद्र बंद रहते हैं। इससे आवश्यकता पडऩे पर लोगों को आधार कार्ड के लिए भटकना पड़ता है। इसी परेशानी को देखते हुए डाक विभाग लोगों की समस्या दूर करते हुए अवकाश के दिन डाकघर खोल रहा है। इस नई सुविधा के तहत लोगों की चिंता अब दूर हो गई। जिले में इसकी शुरुआत  रविवार से हुई है। अब रविवार को भी डाकघर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा। लोग डाकघर पहुंचकर अपना काम करवा सकते हैं।

मालूम हो कि वर्तमान में जारी कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड की जरुरत पड़ रही है। डाकघर के पोस्ट मास्टर संजय ठाकुर ने बताया कि आधार कार्ड बनवाना हो या फिर उसमें संशोधन कराना हो, अक्सर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए अब नजदीकी डाकघर जाकर आधार के लिए आवेदन कर किया जा सकता है या फिर उसमें बदलाव करा सकते हैं। इसके लिए रविवार को भी डाकघर का दफ्तर खुलेगा रहेगा। लोग यहां आकर आधार संबंधी कार्य करा सकते हैं।

सरकार की योजनाओं व अपनी पहचान दिखाने के लिए आधार को ज्यादा महत्व दिया गया है। वर्तमान में कोरोना टीकाकरण में आधार अनिवार्य है। कोरोना टीकाकरण के लिए आधार से मोबाइल नंबर लिंक अनिवार्य है। वर्ष 2018 में लोगों ने सरकार के आदेश के बाद मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराया था। यदि मोबाइल नंबर पहले वाला ही है तो अब आधार से लिंक कराने की जरुरत नहीं है। लेकिन नंबर में बदलाव है तो लिंक कराना अनिवार्य है । कई लोग ऐसे हंै जिन्होंने आधार पहले ही मोबाइल नंबर से लिंक भी करा लिया है, लेकिन लिंक हुआ है या नहीं यह  पता नहीं है। 

आधार की वेबसाइट वेरिफाई मोबाइल नंबर में जाकर चेक कर सकते हैं कि नंबर लिंक है या नहीं। बदलाव के लिए ऑनलाइन की सुविधा भी दी है। घर बैठे ऑनलाइन आधार में बदलाव कर सकते हैं।लोक सेवा केंद्र के अलावा आधार कार्ड पिछले कई महीनों से डाकघर में भी बनाया जा रहा है। 

यहां लोग आधार कार्ड बनाने के लिए पहुंच रहे हैं। आधार कार्ड में यदि त्रुटि भी हो रही है, तो लोग सुधरवाने के लिए डाकघर की सेवा ले रहे हैं। डाकघर में आधार कार्ड की सेवा देने से लोगों को काफी राहत मिल रही है । इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट जमा करने की भी सुविधा डाकघर में मिल रही है। बिजली का बिल सहित अन्य बिल का भुगतान करने के लिए भी लोग पोस्ट आफिस पहुंच रहे हैं।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news