दुर्ग

कर्ज से परेशान किसान ने परिवार सहित की खुदकुशी, लिखकर किया उल्लेख
07-Mar-2021 4:36 PM
कर्ज से परेशान किसान ने परिवार सहित की खुदकुशी, लिखकर किया उल्लेख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 7 मार्च।
दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बठेना में गायकवाड़ परिवार के सभी 5 सदस्यों की मौत के मामले में पुलिस ने आत्महत्या नोट जब्त किया है। जिसमें मृतक राम ब्रिज गायकवाड़ के द्वारा कर्ज से परेशान होकर परिवार सहित आत्महत्या किए जाने का उल्लेख किया गया है। सुसाइडल नोट को जांच के लिए पुलिस के द्वारा राइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा गया है। सभी शव के पंचनामा कार्रवाई के बाद आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर ने बताया कि शनिवार शाम को  थाना पाटन में लगभग 4.45 बजे पर सूचना मिली कि ग्राम बठेना खार में निवासरत गायकवाड़ परिवार के दो प्रमुख सदस्य क्रमश: राम ब्रिज गायकवाड़ उम्र 55 वर्ष एवं उसके पुत्र संजू उम्र 27 वर्ष अपने घर में फांसी लगा ली है। उक्त क्रम में यह भी जानकारी मिली कि राम ब्रिज गायकवाड़ के घर से लगे खेत में स्थित पैरावट में जली हुई अवस्था में कंकाल दिख रहा है जो संभवत उसकी पत्नी जानकी उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्री दुर्गा 30 वर्ष एवं ज्योति 22 वर्ष की है। अंधेरा होने के कारण जले पैरावट का विस्तृत निरीक्षण नहीं किया जा सका है। 

घटनास्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज विवेकानंद, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं एफ़एसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य को संकलित किया गया। घटनास्थल से एक सुसाइडल नोट मिला है, जिसमें मृतक राम ब्रिज गायकवाड़ द्वारा लेन-देन से व्यथित होने के कारण से ऐसा कदम उठाए जाने का उल्लेख किया है। समस्त घटनाक्रम  किन परिस्थितियों में हुई है इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है । घटनास्थल से प्राप्त सुसाइडल नोट को हस्तलिपि विशेषज्ञ से जांच हेतु आज भेज दिया गया है। 

श्री ठाकुर ने बताया कि मृतक राम ब्रिज अपनी खेती की जमीन बेच चुका है और रेग में लेकर कार्य कर रहा था। कर्ज से परेशान होकर परिवार सहित आत्महत्या कर लेने गांव से संबंधित लोगों को कहा था। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news