बलौदा बाजार

कोरोना टीकाकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डॉक्टरों का किया सम्मान
07-Mar-2021 4:52 PM
कोरोना टीकाकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन  करने वाले डॉक्टरों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 मार्च।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसदा के पं्रागण रिसदा में कोविड 19 टीकाकरण के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संस्कार सेवा फाउंडेशन ने उत्साहवर्धन के लिए श्रीफल व शाल देकर सम्मानित किया। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमलाल सोनवानी, डॉ. अविनाश केसरवानी, सृष्टि मिश्रा, श्वेता शर्मा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ का सम्मान किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसदा में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण का उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनावानी ने स्टाफ के उत्साह वर्धन के लिए अपना जन्म दिवस रिसदा स्टाफ व सेंटर में टीकाकरण कराने आए आवेदित हितग्राहियों के साथ मनाया। साथ ही उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों से टीका लगवाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर ग्राम रिसदा के वरिष्ठ नागरिक जगदीश प्रसाद वर्मा (99 वर्ष) जो डॉ. कुशलराम वर्मा सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार के पिताजी हैं। स्वपे्ररणा से टीका लगवाया। इस पर डॉ. सोनवानी ने श्रीफल और टीका लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य केंद्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए ग्राम रिसदा के संस्कार सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष व जीवनदीप समिति सदस्य राजेश वैष्णव व उनके फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी व उनकी टीम व रिसदा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अविनाश केसरवानी का कोरोना काल में बेहतरीन कार्य प्रबंधन व रिसदा अस्पताल को हर क्षेत्र में मौका देने के लिए शाल व श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए दूरदराज के क्षेत्र से लोग यहां टीकाकरण व प्रसव कार्य के लिए आते हैं। ये सब यहां के संस्था प्रभारी डॉ. अविनाश केसरवानी व उनकी टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन से ही संभव हो रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news