राजनांदगांव

मेयर ने किया स्वच्छता दीदीयों का सम्मान
07-Mar-2021 5:19 PM
मेयर ने किया स्वच्छता दीदीयों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मार्च।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वसुधा फाउंडेशन संस्था द्वारा महिलाओं का सम्मान समारोह महापौर हेमा सुदेश देशमुख के मुख्य आतिथ्य में टाउनहाल सभा गृह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता शारदा तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में  वसुधा फाउंडेशन की अध्यक्ष वर्षा अग्रवाल सहित सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि  महिला दिवस के पूर्व दिवस पर आयोजित महिला सम्मान समारोह में उपस्थितजनों का वे स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि हमारी स्वच्छता दीदीया सुबह 6 बजे से सफाई कार्य करती है। जिसके कारण हम स्वस्थ वातावरण में रहते हैं। इन्होंने कोरोना काल मे भी डटकर कार्य किए हैं। शारदा तिवारी ने कहा कि महिला दिवस मनाने का उद्देश महिलाओं की स्थिति में सुधार लाना है समाज में उनको सम्मान दिलाना है। फाउंडेशन की अध्यक्ष वर्षा अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य महिला उत्थान एवं नशा मुक्तिकरण अभियान चलाना है, ताकि महिलाओं को सम्मान मिल सके।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख एवं शारदा तिवारी का सम्मान किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा गायत्री साहू एवं निखत परवीन सहित सफाईकर्मियों बबीता, पुष्पलता, अमिता, रजनी, लक्ष्मीन, शोभा, ममता, शशि, चंदा व सरस्वती का तिलक लगाकर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर माया शर्मा, रेख अग्रवाल, सुभी बग्गा, निर्पेदर कोर, राखी अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, निशा सहित महिलाएं उपस्थित थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news