राजनांदगांव

चोडऱाधाम होगा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित, सर्वे शुरू
07-Mar-2021 5:34 PM
चोडऱाधाम होगा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित, सर्वे शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई , 7 मार्च।
अपने अभूतपूर्व सौंदर्य और धार्मिक आस्था का प्रतीक चोडऱाधाम जल्द ही पर्यटन स्थल में बदल दिया जाएगा। करोड़ों की लागत से सौंदर्यीकरण, सडक़, पार्किंग स्थल, आहता निर्माण, यात्रीय प्रतीक्षालय, सामुदायिक भवन, स्टॉपडेम, बगदुर मार्ग पर प्रवेश द्वार, मैदान समतलीकरण जैसे अन्य निर्माण कार्य किया जाएगा। इससे डोगेश्वर महादेव मंदिर की सुंदरता पर चार-चांद लग जाएगा। 

ज्ञात हो कि चोडराधाम नर्मदा से साल्हेवारा रोड़ पर ग्राम जंगलपुर के पास पहाड़ की गोद पर स्थित है। यहां पहाड़ों के अंदर से 12 माह जल धारा निकलता रहता है, जो नंदी बैल के मुख से होते हुए शिवलिंग पर निरंतर गिरता रहता है। इस धार्मिक स्थल को देखने दूर-दराज के लोगों सहित विदेश से आने वाले पर्यटक भी इस स्थान पर रूककर प्रकृति और भक्ति का आनंद लेते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष हुए चोडऱाधाम मेला महोत्सव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 की सदस्य ममता राजेश पाल ने चोडऱाधाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास करने की बात कही थी। इसी तारतम्य में उन्होंने पर्यटन विभाग एवं पुरातात्विक विभाग को लेटर लिख चोडऱाधाम को पर्यटन स्थल बनाए जाने की मांग की थी, जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम गंडई को आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र व्यवहार भी किया है। वहीं जानकारी मिल रही है कि उक्त चोडऱाधाम को पर्यटन स्थल बनाने से पहले सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल ने बताया कि विधायक देवव्रत सिंह की अनुशंसा और मार्गदर्शन में मैंने इस स्थल को पर्यटन स्थल बनाए जाने की मांग की थी, जिस पर मुझे लेटर प्राप्त हुआ है और जानकारी अनुसार इस हेतु सर्वे का कार्य भी चालू हो गया है। वनांचल क्षेत्र के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उम्मीद है डोगेश्वर महादेव को पर्यटन स्थल बनाने का कार्य जल्द ही आरंभ हो जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news