गरियाबंद
सेमरा में विशाल नारी शक्ति सम्मेलन एवं कन्या पूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 मार्च। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत ग्राम सेमरा में विशाल नारी शक्ति सम्मेलन एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी, अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ी कलाकार राजेश अवस्थी एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश प्रतिनिधि संध्या तिवारी थी।
इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है नारी शक्ति के योगदान के बिना समाज आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। उन्होंने नारी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही शिखर तक पहुंचने का सर्वोत्तम माध्यम है। श्री सोनी ने कहा कि बेटे और बेटियों को समाज ने समानता का दर्जा दिया है तथा नए भारत के निर्माण में महिला और पुरुष दोनों की बराबर की भागीदारी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि नारी सशक्तिकरण से सशक्त एवं जागृत भारत का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि देश के विकास में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जहाँ भी अवसर मिला है महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का भरपूर इस्तेमाल कर अपनी योग्यता व सक्षमता सिद्ध की है।
सभा को छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार राजेश अवस्थी एवं संध्या तिवारी ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व अतिथियों के कर कमलों से कन्या पूजन का काम कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें नवजात कन्याओं का पूजन किया गया. कार्यक्रम में नारी जागरण के क्षेत्र में काम करने वाली महिला समूहों का भी सम्मान किया गया।
सांसद सुनील सोनी ने ग्राम सेमरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। मंच के समीप हेमचंद साहू द्वारा रेत से माता कर्मा एवं नवजात कन्या की आकर्षक व अदभूत कलाकृति बनाई गई थी, जिसकी सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री परदेसी राम साहू, मंडल अध्यक्ष नारायण यादव, अनिल अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, सरपंच प्रकाश माहेश्वरी, शिवेन्द्र तिवारी, तोमनलाल साहू, दिलीप अग्रवाल, शोभाराम साहू, रिखीराम निषाद, अजीत चौधरी, रिंकू चंद्राकर, नत्थूराम साहू, सूरज साहू, किरण गिलहरे, राजेश तिवारी, सुरेश सिन्हा, लीलू साहू, निर्मल साहू, डोमन साहू, महेश्वरी साहू, जितेंद्र चंद्राकर, रघुनंदन साहू, प्रांजल शर्मा, आशीष पांडे एवं सेवकराम साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।