रायपुर

एक लाख के अवैध सागौन-बीजा जब्त, धमतरी में छापामार कार्रवाई
07-Mar-2021 5:37 PM
  एक लाख के अवैध सागौन-बीजा जब्त, धमतरी में छापामार कार्रवाई

रायपुर, 7 मार्च। वनमण्डल धमतरी के दुगली परिक्षेत्र के चारगांव में रोमलाल वल्द दुकालुराम के घर पर वन विभाग द्वारा 6 मार्च को निशान देही के आधार पर अचानक दबिश दी गई। वनमण्डलाधिकारी धमतरी सतोविशा समाजदार के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा वहां जांच के दौरान रोमलाल के घर से अवैध रूप से संग्रहित 2.150 घनमीटर सागौन, बीजा चिरान काष्ठ की जब्ती की कार्रवाई की गई। इसका अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख रूपए आंका गया है।

इसके पहले नगरी परिक्षेत्र के विभागीय अमला द्वारा हाथियों पर निगरानी रखने के लिए क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था, इस दौरान 5 मार्च को रात्रि में 2 बजे के आस-पास डोंगरडुला जबरा चौक पर 2 सायकल वालों से 5 नग सागौन चिरान सिलपट जब्त किया गया था। इनमें से एक राजू वल्द रोमलाल वट्टी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। दूसरे व्यक्ति श्री कविलाल वल्द तेजु राम गोड़ ग्राम चारगांव के निशान देही पर रोमलाल के घर पर छापा मारकर उक्त वनोपज जब्त की गई।

इसी व्यक्ति के निशान देही पर चारगांव से लगभग 4 कि.मी. अंदर जंगल में कक्ष क्रमांक 330, चारगांव बीट में अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर रह रहे जेठू राम कमार वल्द सुमर सिंग कमार साकिन खरका को समझा बुझाकर उनकी झोपड़ी उन्ही के द्वारा तोडक़र वन भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। इनमें संबंधित आरोपियों के खिलाफ वन अपराध के प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्यवाही में वनमंडलाधिकारी धमतरी समाजदार ने मौके पर पहुँचकर सभी विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को मार्गदर्शन दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news