धमतरी

रोजगार मूलक कार्यों से मजदूरों के चेहरे में आई रौनक
07-Mar-2021 5:42 PM
रोजगार मूलक कार्यों से मजदूरों के चेहरे में आई रौनक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 7 मार्च। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे कार्यों में नियोजित श्रमिकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही प्रत्येक जॉब कार्डधारी परिवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रति व्यक्ति को प्रतिदिन 190 रूपये के हिसाब से 30 दिन का कार्य सृजित करने पर श्रमिकों के खाते में 5700 रूपये एकमुश्त जमा होने से श्रमिकों के चेहरे में खुशियां आई है। 

कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश पर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मांग आधारित कार्य डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, कच्ची नाली निर्माण, भूमि सुधार कार्य, मिट्टी सडक़ निर्माण कार्य, गौठान निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, नरूवा इत्यादि कार्य शुरू कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदाय किया जा रहा है। अब तक 370 ग्राम पंचायतों में से 369 ग्राम पंचायतों में 68 हजार 438 श्रमिक नियोजित है। जिसमें धमतरी विकासखंड के 93 पंचायत में 16 हजार 37 श्रमिक, कुरूद विकासखंड के 108 पंचायत में 14 हजार 417 श्रमिक, मगरलोड विकासखंड के 66 पंचायत में 15 हजार 449 श्रमिक, नगरी विकासखंड के 102 पंचायत में 22 हजार 535 श्रमिक कुल 1300 रोजगार मूलक कार्यों में नियोजित हैं। 

एक ओर मजदूर अपने काम के प्रति उत्साहित होकर कार्य कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 190 रूपये प्रति दिवस मजदूरी मिलने पर काफी खुश और निश्चित हैं। शासन के दिशानिर्देश अनुसार ग्रामीण श्रमिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जल संग्रहण एवं कंन्वर्जेंस जैसे कार्यों को प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि-जिले के सभी पंचायतों में मांग अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्य कराये जा रहे हैं। श्रमिकों को सोशल डिस्टेंस्ंिाग का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। विभागीय अधिकारी द्वारा सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक से सतत् संपर्क कर पर्याप्त मात्रा में रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news