रायगढ़

ट्रेलर चोरी की सूचना पर नाकेबंदी, वाहन सहित तीन बंदी
07-Mar-2021 5:45 PM
ट्रेलर चोरी की सूचना पर नाकेबंदी, वाहन सहित तीन बंदी

30 लाख की सम्पत्ति बरामद, कोतरा रोड क्षेत्र की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 मार्च।
शनिवार को ट्रेलर समेत 15 लाख रूपये के स्टील बिलेट्स की चोरी की सूचना पर तत्काल कोतरारोड़ पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर वाहन की पतासाजी किया गया, कुछ ही घंटे के भीतर ट्रेलर को बाबाधाम, ट्रांसपोर्टनगर के पास खोज निकाला गया। तीन युवक ट्रेलर को चोरी कर हाइवे पकडक़र जिले से बाहर भागने की फिराक में थे। कोतरारोड़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 30 लाख रूपये की सम्पत्ति को चोरी होने से बचाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झरना थाना बारद्वार जिला जांजगीर चांपा निवासी  राहुल राज राठौर द्वारा शनिवार को थाना कोतरारोड़ आकर बताया गया कि श्री कृष्णा लाजिस्टिदक ट्रांसपोर्ट नगर पतरापाली का ट्रेलर क्रमांक ष्टत्र 13 रु 0249  को पिछले 9 माह से चलाते आ रहा है। 6 मार्च को जिंदल कंपनी पतरापाली से नलवा के लिए ट्रेलर गाडी में बिलेट्स लोडकर नलवा जाने के लिए निकला था। दोपहर करीब 1 बजे  गाडी को जिंदल के हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास गाडी खड़ा कर गाडी में चाबी छोड कर अपने साथी चालक मणिशंकर कश्यप से मिलने कुछ दूर गया था । उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति एक मोटर सायकल में ट्रेलर के पास आकर रूके । राहुल राठौर  अपने दोस्त से बातचीत में व्यस्त था, उसी समय उसमें का एक व्यक्ति ट्रेलर को स्टाट कर लेकर भाग गया, उसके दो साथी भी मोटर सायकिल से उसके पीछे पीछे भाग गये, बताया। 

थाने में उपस्थित सहायक उप निरीक्षक डी.पी. भारद्वाज द्वारा घटना की जानकारी एसपी एवं सीएसपी रायगढ़ को देते हुये, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल नाकेबंदी का पाइंट सिटी थानों को दिया गया तथा प्रार्थी राहुल राठौर एवं हमराह स्टाफ के साथ वाहन पतासाजी के लिये रवाना हुए। पतासाजी दौरान वाहन बाबाधाम, ट्रांसपोर्टनगर मार्ग पर खड़ी मिली, पास में ही तीनों लडक़े बाइक के साथ खड़े मिले, जिन्हें प्रार्थी पहचाना । पुलिस टीम तीनों संदिग्धों को पकडक़र थाना लायी । प्रार्थी की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर उनके मेमोरेंडम पर चोरी की ट्रेलर सीजी13एल 0249 तथा उसमें लोड 15 लाख कीमती बिलेट्स जुमला 30 लाख रूपये एवं आरोपियों की बाइक सीजी13 एल 4619 की जप्ती की गई है । घटना में शामिल तीनों आरोपी 1- ललित कुमार तिर्की 29 वर्ष निवासी भोण्डामुंडा थाना व जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा हाल मुकाम किरोड़ीमलनगर थाना कोतरारोड़ 2- रोशन किस्पोट्टा 30 वर्ष निवासी सवाजोड़ थाना किंजेरकेला जिला सुंदरगढ़ ओडिशा हाल मुकाम चिराईपानी इंदिरा निवास थाना कोतरारोड़ 3- प्रसादू गोड़ 25 साल निवासी धांगेरगुड़ी थाना किंजेरकेला जिला सुंदरगढ़ हाल मुकाम चिराईपानी इंदिरा निवास थाना कोतरारोड़ को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news