दुर्ग

भाजपा न करे विकास कार्यों में राजनीति-वोरा
07-Mar-2021 5:48 PM
भाजपा न करे विकास कार्यों  में राजनीति-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 मार्च।
ठगड़ा बांध के निकट दुर्ग भिलाई की सीमा पर 42 करोड़ की लागत से बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के लोकार्पण के पूर्व राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ब्रिज को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं, जबकि विधायक अरुण वोरा न सिर्फ ब्रिज के लिए लगातार प्रयासरत रहे। बल्कि निर्माण के दौरान लगातार निरीक्षण भी करते रहे। अचानक भाजपा द्वारा दावा किये जाने के संबंध में सवाल करने पर विधायक वोरा ने कहा कि ठगड़ा बांध ओवरब्रिज शहर के मतदाताओं की उपलब्धि है। 

भारतीय जनता पार्टी को विकास कार्यों में राजनीति करने से बाज आना चाहिए। भाजपा शासन काल में जो ब्रिज केवल कागजों तक सीमित था, कांग्रेस सरकार आने के बाद ही धरातल पर नजर आ रहा है। ब्रिज का कार्य लगभग पूर्ण है, बिजली की भी टेस्टिंग कर ली गई है। 
बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लोकार्पण का समय मांगा गया है, जिसका अतिशीघ्र लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। 

प्रदेश में कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सामने भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है इसलिए उनके पास विकास कार्यों में राजनीति करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस विधायक वोरा लगातार ब्रिज अधिकारियों के साथ बैठक एवं मौका मुआयना करते रहे हैं और लॉक डाउन के बाद से ही कार्य पुन: तेजी से प्रारंभ करवाने सक्रिय रहे हैं। फिलहाल वे कोरोना का इलाज करवाने एम्स रायपुर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news